शासकीय हाईस्कूल सुखराम में 7 छात्राएं बीमार, उपचार जारी, शैक्षणिक संस्थानों में अव्यवस्था उजागर भ्रष्टाचार है जारी

73

 

रेवांचल टाइम्स, मंडला, जिले में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अकादमिक संसाधनों पर हर वर्ष करोड़ों रुपये खर्च किए जाने के बावजूद शैक्षणिक संस्थानों में अव्यवस्था का आलम बना हुआ है। इसकी बानगी बुधवार को नारायणगंज ब्लॉक के शासकीय नवीन हाईस्कूल सुखराम में देखने को मिली, जहां अचानक सात छात्राएं बीमार पड़ गईं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कक्षा में पढ़ाई के दौरान छात्राओं को अचानक चक्कर, बुखार, उल्टी, पेट दर्द और सिर दर्द की शिकायत होने लगी। तत्काल शैक्षणिक स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची चिकित्सा टीम ने छात्राओं का प्राथमिक उपचार किया।

बीमार हुई छात्राओं में कमला धुर्वे (14), दुर्गा मरावी (14), माहेश्वरी यादव (14), विद्या मरावी (14), लोकेश्वरी मरावी (15) सहित अन्य बालिकाएं शामिल हैं। डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि मौसम में बदलाव और बारिश के चलते वायरल संक्रमण की समस्या अधिक देखी जा रही है।

गौरतलब है कि हाल ही में निवास स्थित एकलव्य आवासीय विद्यालय में बीमारी की चपेट में आने से एक छात्रा की मौत हो चुकी है। बावजूद इसके शिक्षा विभाग और संबंधित अधिकारियों द्वारा स्कूलों में स्वास्थ्य परीक्षण और निगरानी पर पर्याप्त ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

इसी क्रम में मंगलवार को बरबटी पाथरी में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 55 छात्रों की जांच की गई, जिसमें अधिकतर बच्चे सर्दी, बुखार, पेट दर्द, उल्टी और दस्त से पीड़ित पाए गए। चिकित्सा टीम ने सभी को मास्क पहनने की सलाह दी और स्कूल प्राचार्यों को प्राथमिक चिकित्सा किट उपलब्ध कराई।

स्वास्थ्य विभाग ने स्कूलों को साफ-सफाई और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं ताकि बच्चों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर न पड़े और बीमारियों का प्रकोप रोका जा सके।
वही शिक्षा विभाग की लापरवाही पर अब अभिभावकों और ग्रामीणों में रोष देखने को मिल रहा है। लोगों का कहना है कि बच्चों का स्वास्थ्य दांव पर लगाकर विभाग सिर्फ कागजी खानापूर्ति कर रहा है, और अपनी जेब भर रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.