मोठार और मारई में शासकीय उचित मूल्य राशन दुकान पर गरीबों के राशन में हमला
रेवांचल टाइम्स छिंदवाड़ा
शासन के द्वारा महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए उचित मूल्य राशन दुकान का आवंटन स्व सहायता समूह की महिलाओं को किया गया। बताया जाता है कि कुछ माफियाओं के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब लोगों को योजनाओं से वंचित रखा जा रहा है। ऐसा ही एक मामला ग्राम पंचायत मोठार मारई तुमडी भोकई का सामने आया है बताया जाता है स्व सहायता समूह के नाम पर सुदीप दीक्षित नाम के राशन माफिया का राशन घोटाले का काम धड़ल्ले से चल रहा है जो जन चर्चा का विषय बना हुआ है। सूत्रों एवम ग्रामीणों की शिकायत के अनुसार ग्रामों में राशन दुकान संचालित हो रही हैं। लगभग 2 वषों से शासन के द्वारा महिला स्वसहायता समूह को आवंटित किया गया है,लेकिन वहीं सुदीप दीक्षित नाम के राशन माफिया जो कि पूर्व में बागबारधिया, सावलाढाना,छिन्दा, झुर्र, मांथनी एवं अन्य राशन दुकानो का संचालन सुदीप दीक्षित के द्वारा किया जा रहा था। स्वसहायता समूह की आड मे अपने ही गुर्गों के द्वारा राशन वितरण किया जा रहा है। प्रशासन आखिरकार सुदीप दीक्षित के इस काले कारनामे को कब विराम लगाएगा। बताया जाता है कि ग्रामीणों की शिकायत के अनुसार तोल कांटा में भी अनाज की चोरी की जाती है, हितग्राहियों से अभद्र भाषाओं में वार्तालाप किया जाता है। अति गरीबी राशन कार्ड में शासन के आदेशानुसार निःशुल्क प्रदाय करने का शासन का आदेश जारी है,परन्तु सुदीप दीक्षित के गुर्गों के द्वारा गरीब परिवारों से राशि वसूली जा रही है। जो जन चर्चा का विषय बना है ऐसा कब तक चलता रहेगा?कब तक गरीब मजदूर ग्रामीण सुदीप दीक्षित जैसे राशन माफिया को अपने मेहनत पसीने की कमाई लुटाते रहेंगे।