नगर से लेकर हाईवे तक घूम रहें आवारा पशुओं के जिम्मेदार कोन
नगर में फिर आवारा हुए पशु, नहीं सुधर रहे पशुपालक
रेवाँचल टाईम्स – मंडला जिले के हाईवे से लेकर गली मोहल्ले और घरों के बाहर चोराहो तक में छोटे बड़े पशु आवारा घूम रहे है जहाँ आए दिन पशु और वाहन चालक की दुर्घटना घट रही है और जिम्मदारों ने इस और देखना तक मुनासिब नहीं समझ रहें है!
जनपद पंचायत नारायणगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत पंडरिया में आवारा जानवरों का आतंक बहुत अधिक बढ़ गया है पशुपालक सुबह होते ही इन्हें चरने छोड़ देते हैं जिसके कारण अब इनका जमावड़ा सार्वजनिक स्थानों, सड़क स्कूलों के समीप तथा किसानों के खेतों में आतंक मचाते हैं
एक दिन कारवाई के बाद भी नहीं है सुधार, फिर आवारा हुए पशु
कुछ दिनों पूर्व पंचायत प्रशासन ने आवारा पशुओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुछ पशु मालिकों पर जुर्माना लगा कर पशुओं को पंचायत क्षेत्र से हटाया भी तथा परंतु अब एक बार फिर पशु मालिक अपने पुराने रवैए में नज़र आने लगे हैं
स्कूली बच्चों का गली मोहल्लों में निकलना दूभर,कर देते हैं हमला
गली मोहल्लों में छोटे छोटे स्कूली बच्चों का इन आवारा सांडों के कारण निकलना दूभर हो गया है यह आवारा जानवर कभी भी किसी पर भी हमला करने के लिए दौड़ जाते हैं जो कि गंभीर विषय है, सूत्र अनुसार लोगों की पंचायत से अपील है कि फिर से पंचायत प्रशासन कड़ी कार्रवाई करे जिससे लोग बाग शांति तथा बिना डर खौफ के गली मोहल्लों चौराहों पर जा सके