नैनपुर की ग्राम पंचायत खिरखिरी के निर्माण कार्याे में फर्जीवाड़ा, ग्रामीणों ने की जन सुनवाई में शिकायत

30

 

रेवांचल टाइम्स मंडला।जिले की ग्राम पंचायतों में सरकार की योजनाओं में अधिकांश मटेरियल के बिल ऐसे प्रतिष्ठान के लगाए जाते हैं जिन्हें गूगल मैप के द्वारा भी नहीं देखा जा सकता दुकान का संचालन कहां है बिल में पता तो लिखा रहता है मगर उसे पते में दुकान नहीं पाई जाती है फिर भी लाखों के भुगतान पंचायत द्वारा किए जा रहे हैं कागजों में यह प्रतिष्ठान हंड्रेड परसेंट सही नजर आते हैं बकायदा जीएसटी नंबर भी अंकित रहता है रिटर्न भी बराबर भरा जा रहा है मगर दुकान कहां है दिखाई ही नहीं पड़ती स्टाक कहां है गोदाम कहां है खोजने पर भी नहीं मिलती है।
अजब कहानी शिकायतों के बाद भी नहीं होता निराकरण
लगातार समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित की जाती है वही ग्रामीणों के द्वारा शिकायत मय सबूत के साथ की जाती है मगर निराकरण कुछ नहीं होता है।
कुछ पंचायत के यह हाल है कि पंच से लेकर सरपंच तक तथाकथित ठेकेदार बन गए। और मटेरियल सप्लायर है किसी ने अपनी पत्नी के नाम पर रजिस्ट्रेशन करवा लिया है किसी ने भतीजे के नाम पर और किसी ने तो ऐसे लोगों के नाम पर रजिस्ट्रेशन करवा लिया है जिनका दूर.दूर तक पता नहीं है
ऐसा ही मामला जनपद पंचायत नैनपुर की ग्राम पंचायत खिऱखिरी के ग्रामीणों ने जनसुनवाई में लिखित शिकायत की और ग्राम पंचायत में हुए भ्रष्टाचार की जांच की मांग की है कि विगत छ: माह से ग्राम पंचायत में ग्राम सभा की बैठक नही की गई है जो भी निर्माण कार्य किये जा रहे है गुणवत्ताहीन कार्य कराया जा रहा है मस्टर रोल में फर्जी हाजरी भरी जा रही है कुंआ निर्माण के लिए 16 लाख की राशि स्वीकृत हुई थीं उसमें भी 1 लाख 98 हजार रूपये का बिल मिक्सर मशीन का बिल लगाया गया है जबकि 1 लाख 20 हजार में नई मशीन खरीदी जा सकती थी।
अगर पंचायत के द्वारा नई मशीन क्रय कर कार्य कराया जाता तो वह मशीन पंचायत की हो जाती। विगत चार वर्षो से स्कूल मैदान में मरम्मत कार्य एवं साथ ही सड़क नाली निर्माण के लिए आवेदन दिया गया। इसमें किसी भी तरह से ध्यान नहीं दिया जा रहा है। लगातार मांग की जा रही है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिससे ग्रामीणो में नाराजगी देखी जा रही है। ग्राम सभा की जानकारी नहीं दी जाती है और ना ही निर्माण कार्यो के प्रस्ताव व स्वीकृति की जानकारी पंचायत से नहीं दी जाती है। ग्राम खिरखिरी के ग्रामीण गंगाराम लोधी, श्याम लाल, सुमेर सिंह हल्को सिहं प्रमोद कुमार भोजराज भूरिया रघुवीर सिहं अमित भांवरे विनोद कुमार, बुद्व सिंह व अन्य ग्रामीणो ने जन सुनवाई में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.