परासिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई: तेज आवाज़ वाले डीजे पर नकेल
कोलाहल अधिनियम के तहत मामला दर्ज
रेवांचल टाइम्स छिंदवाड़ा
परासिया गणेश चतुर्थी और अन्य त्योहारों के शांतिपूर्ण आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए, पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता के निर्देश पर छिंदवाड़ा पुलिस ने ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ एक विशेष अभियान शुरू किया है।
इस अभियान के तहत, परासिया पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया, जो समाज में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
अनुविभागीय दंडाधिकारी राजस्व परासिया शुभम कुमार यादव एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) जितेंद्र सिंह जाट के नेतृत्व में पुलिस टीम को महाराष्ट्र बैंक, परासिया के पास मुख्य सड़क पर एक पिकअप वाहन (क्रमांक MP28ZD9070) पर तेज और कर्कश ध्वनि में डीजे बजाए जाने की सूचना मिली। मौके पर पहुँचने पर पुलिस ने पाया कि डीजे की अत्यधिक तेज़ आवाज़ से न केवल राहगीरों को भारी परेशानी हो रही थी, बल्कि सड़क पर आवागमन भी बुरी तरह बाधित हो रहा था। आसपास के रहवासियों ने भी इस गंभीर ध्वनि प्रदूषण पर गहरी नाराज़गी व्यक्त की। इस तरह की घटनाओं से नागरिकों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है और विशेषकर बुजुर्गों, बच्चों और मरीजों को बहुत असुविधा होती है। यह कानून का उल्लंघन भी है।
कानूनी कार्रवाई और पुलिस का स्पष्ट संदेश
पुलिस द्वारा डीजे संचालक, अनूप नागवंशी (उम्र 25 साल, निवासी वार्ड नं. 19, भंडारिया) और वाहन चालक, हीरालाल उइके (उम्र 32 साल, निवासी बाजार चौक, चांदामेटा) से डीजे बजाने की अनुमति मांगी गई, लेकिन वे कोई वैध अनुमति पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाए। इसके बाद, पुलिस ने मौके पर ही डीजे साउंड सिस्टम जब्त कर लिया। परासिया पुलिस ने मध्य प्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। यह कार्रवाई इस बात का स्पष्ट संदेश देती है कि कानून का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
परासिया पुलिस की अपील
पुलिस प्रशासन परासिया ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर शांति और व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें और ध्वनि प्रदूषण फैलाने से बचें। गणेशोत्सव जैसे पर्व आस्था और सद्भाव के प्रतीक हैं, और इनका आयोजन इस तरह होना चाहिए कि किसी भी नागरिक को असुविधा न हो। भविष्य में भी ऐसी किसी भी घटना पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
उल्लेखनीय है विगत वर्ष भी अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) जितेंद्र सिंह जाट के नेतृत्व में परासिया पुलिस द्वारा डीजे पर अनेकों कार्यवाही हुई है।
इस सफल कार्रवाई में निरीक्षक भुवन देशमुख, उप निरीक्षक रवेन्द्र ठाकुर, सउनि जितेंद्र उइके, प्रआर. 261 नरेश कहार, आर.क्र.309 संजय बघेल, आर.क्र.944 दिलीप कुमार डहेरिया, और आर.क्र. 848 बृजलाल की विशेष और सराहनीय भूमिका रही।
पुलिस का यह प्रयास दिखाता है कि वे समाज की भलाई के लिए प्रतिबद्ध हैं।