घरों से लेकर पांडाल तक पधार रहे है गणपति, उदय चौक के राजा गजपति गजराज का आगमन, पुष्पवर्षा आतिशबाजी से हुआ भव्य स्वागत

रेवांचल टाईम्स – मण्डला, गणेश उत्सव का पर्व पूरे जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में लोगो के घरों से लेकर चौराहों सड़को के किनारे बने पंडालो में विराजमान हो रहे देवा अधिदेव गणपति महाराज
वही जानकारी के अनुसार आज नगर का प्रमुख आकर्षण उदय चौक के राजा भगवान गजराज गजपति का इस वर्ष भी देर रात भव्य स्वागत किया गया। सजावटी लाइटों की जगमगाहट और फूलों की वर्षा के बीच जब गजराज गजपति की प्रतिमा उदय चौक पहुंची तो पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल से गूंज उठा। भक्तों की भारी भीड़ और युवाओं का उमंग देखने लायक था। देर रात तक चले इस स्वागत समारोह में शहरभर से श्रृद्धालु उमड़े और गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो गया। उदय चौक गणेश उत्सव समिति के अध्यक्ष आशीष विश्वकर्मा ने बताया कि यह आयोजन लगातार 18 वर्षों से किया जा रहा है। समिति हर वर्ष नए आकर्षणों और भावनाओं से भरे कार्यक्रमों के जरिए श्रद्धालुओं को गणेश भक्ति में जोड़ती है। समिति के प्रयासों का ही परिणाम है कि उदय चौक के राजा का गणेश उत्सव न केवल मंडला नगर बल्कि पूरे जिले और जिले से बाहर भी चर्चाओं में रहता है। कोषाध्यक्ष सृजल तिवारी और ने बताया कि इस वर्ष भी पंडाल सजावट और लाइटिंग में विशेष आकर्षण जोड़े गए हैं। श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है ताकि वे आसानी से दर्शन लाभ ले सकें। वहीं के समिति सक्रिय सदस्य रजनीश रज्जन उसराठे, मयंक विश्वकर्मा, सदस्य हिमांशु हनी बर्वे, ऋषभ सिंहा, अमन अग्रवाल, पंकज उसराठे, अर्जुन बरमैया, मयंक विश्वकर्मा, निलेश तिवारी, मृतुंजय तिवारी, हनि बर्वे, निशांत चौरसिया, मोनू चौरसिया, राजेश ताम्रकार, सानू डोंगसरे, असीम अग्रवाल, हिमांश भांगरे, निक्की साहू, सत्यम श्रीवास, गौरव विश्वकर्मा, आयुष बर्वे, निक्की श्रीवास, सागर वर्मा सहित सहित उदय चौंक के राजा गणेशोत्सव समिति के कार्यकर्ता व पदाधिकारी की मुख्य मौजूदगी में भव्य स्वागत किया गया।