मंडला लालीपुर में सालों पुरानी बनी बिल्डिंग हुई धराशाई कोई जनहानि नही हुई

87

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला, नगर पालिका क्षेत्र के अंदर सालों पुरानी लालीपुर पेट्रोल पंप के पास बना भवन जो कि क्षति ग्रस्त और जर्जर होने के कारण आज आचनक से धराशाई हो गई वही जॉर्जट भवन के सामने ही बहुत से दुकान और टपरे में दुकान संचालित हो रही थी जब बिल्डिंग धराशाई हुई गनीमत यह रही की किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
वही जानकारी के अनुसार यह बिल्डिंग लगभग 40 से 45 वर्ष पूर्व बनाई गई थी पर बिल्डिंग मालिक और प्रशासन के बीच विवाद की स्थिति निर्मित होने के कारण इस भवन में स्टे लगा दिया गया था स्टे लगने के कारण इसका पूरा कार्य नही हो सका और बिल्डिंग तैयार होने के बाद रोक दिया गया था
जिसमें उसके नीचे बने हुए तलघर एवं बनी हुई दुकानों को किसी के द्वारा इस्तेमाल नहीं किया जा रहा था वही बिल्डिंग के सामने बहुत से ठेले लगाए गए थे जिसमें कुछ दुकानें संचालित की जा रही थी वहीं आज शाम बिल्डिंग धराशाई होने के समय किसी भी प्रकार की जनहानि होने से बच गई और बड़ा हादसा होने से टल गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.