मानवीय व्यहवार ने भावुक किया खून से लतफत बुजुर्ग को पहुंचाया अस्पताल

44

 

रेवांचल टाइम्स मंडला – मानवता अभी भी जिंदा है। इस मशीनी युग में लोगों के दिलों से गायब होती जा रही है। क्या अफसर, क्या जनता और क्या जन प्रतिनिधि। सभी के कठोर हृदय की कहानियां तो ढेरों हैं लेकिन उन्हीं सबके बीच कुछ ऐसे लोग भी हैं, जिनके ममता भरे आचरण और मानवीय व्यवहार ने हमें भावुक कर दिया! मामला राष्ट्रीय राजमार्ग पेट्रोल पंप बीजाडांडी के सामने का है !गत बुधवार की शाम लगभग पांच बजे एक बुर्जुग सड़क पर खून से लतफत पड़ा था! राहगीरों का हुजूम लगा था किसी एक ने भी मानवता नहीं दिखाई बुजुर्ग तड़फत रहा इसी बीच स्त्री रोग विशेषज्ञ किरण दोहरे अपनी कार से जबलपुर जा रही थी भीड़ देख कार से उतर कर देखा ! एक बुजुर्ग खून से लहूलुहान तड़फ रहा जिसे भीड़ के सहयोग से फौरन अपनी कार में बैठा कर अस्पताल पहुंचाई जिनकी ममता भरे आचरण की अस्पातल प्रबंधन के साथ ग्रामजन ने सराहना की ।बताया गया अर्जुन वरकड़े मगरधा चौकी निवासी मोटरसाइकिल से बीजाडांडी आ रहा था पेट्रोल पंप के सामने आवारा जानवर से टकरा गया जिसके सिर नाक मुँह हाँथ पैर में चोट आई थी जिसका उपचार चल रहा है

समाज के लिए सबक

यह घटना केवल एक हादसा नहीं, बल्कि समाज को झकझोरने वाली सीख है। भीड़ में खड़े होकर तमाशा देखने से बेहतर है कि एक कदम बढ़ाकर किसी की ज़िंदगी बचाई जाए। डॉ. किरण दोहरे का ममता भरा आचरण हर किसी के लिए प्रेरणा है और यह दिखाता है कि अगर इंसान ठान ले तो कई जिंदगियाँ बच सकती हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.