शासकीय स्नातक महाविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधा रोपण किया गया

34

 

रेवांचल टाइम्स – मंडला शासकीय स्नातक महाविद्यालय नैनपुर में प्राचार्य डॉक्टर जी सी मेश्राम के मार्गदर्शन और एन एस एस प्रभारी डॉ. जे एस उर्वेती के निर्देशन में विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधा रोपण का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्रांगण के बॉटनिकल गार्डन में फलदार, छायादार एवं औषधीय 50 पौधों का रोपण किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार से प्राचार्य डॉ जी सी मेश्राम, प्रो एम के बघेल, डॉ ज्योति सिंह, डॉ. जे एस उर्वेती, डॉ. कुलभूषण रजक, डॉ प्रियंका चक्रवर्ती, प्रो. रविन चौहान, डॉ नरेंद्र राहंगडाले, डॉ. निगहत खान, डॉ रवि यादव, अमित सेन, राहुल विश्वकर्मा और महाविद्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारी और एन एस एस इकाई के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.