नेशनल हाईवे 30 बना एक्सीडेंटल हाईवे खतरनाक होते जा रहा हे नेशनल हाईवे रायपुर जबलपुर मार्ग

296

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला/ नेशनल हाईवे रायपुर जबलपुर मार्ग एसिडेंटनल जोन बन गया है जब से ये मार्ग का निर्माण किया गया हे तभी से वाहन चालकों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ हे। नेशनल हाईवे रायपुर से जबलपुर मार्ग में ऐसा कोई दिन नहीं होता जिसमें एक्सीडेंट न होते हो और लोगों की बेवजह असमय मौत न होती हो। आज सुबह ऐसा ही मामला बीजाडांडी थाने के अंतर्गत देखने को मिला जहां जबलपुर से रायपुर की ओर आ रहे माल से भरा हुआ ट्रक बीजाडांडी से करीब 5 किलोमीटर की दूरी पर खराब सड़क होने की वजह से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा समाया ओर बुरी तरह क्षति ग्रस्त हो गया। घटना सुबह सुबह की बतलाई जा रही हैं जिसमें ट्रक चालक समय रहते गाड़ी से कूद कर खुद की अपनी जान को बचाया, परंतु गाड़ी को सम्हालने में असमर्थ रहा और माल से भरा हुआ ट्रक नेशनल हाईवे 30 के किनारे खाई में जा समाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.