पौने तीन करोड़ की मॉडल सड़क पर अतिक्रमण सड़क पर वाहनो की पार्किग, पल भर में लग जाता है जाम
रेवांचल टाईम्स – मंडला, नगर पालिका मंडला ने करीब दस साल पहले चिलमन चौक से डिंडौरी वन नाका तक करीब चार सौ मीटर की सड़क को मॉडल बनाने के लिए करीब पौने तीन करोड़ खर्च किए गए। आमजनो को सब्जबाग दिखाया गया है कि सड़क चौड़ी होने से यातायात व्यवस्थित हो जाएगा। जिससे आमजनो को आवाजाही में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा लेकिन इतने साल गुजर जाने के बाद भी यातायात में कोई सुधार नहीं हुआ है। मॉडल सड़क के फुटपाथ पर व्यापारियो का अतिक्रमण है। सड़क पर वाहनो की पार्किग हो रही है। रही सही कसर सवारी वाहन सड़क पर खड़े होने से पूरी कर रहे है। मॉडल सड़क को व्यवस्थित करने के लिए नपा के पास कोई कार्ययोजना ही नहीं है।
बताया गया है कि पड़ाव सड़क को मॉडल बनाने के लिए करीब आधा सैंकड़ा स्थाई अस्थाई अतिक्रमण तोड़े गए। प्राचीन मंदिर व वृक्ष हटाए गए। अस्सी फिट चौड़ी चार सौ मीटर लंबाई की मॉडल सड़क पर बेकाम फुटपाथ व बेढग़े डिवाइडर ने लील लिया है। मध्य पर पांच फिट चौड़ा डिवाइडर सड़क के दोनो ओर चार-चार फिट चौड़ी नाली के साथ आठ-आठ फिट के फुटपाथ बना दिए गए है। जिसके कारण सड़क सिर्फ 40-45 फिट ही बची है। जिससे आवागमन हो रहा है। यहां वाहन रेंगते हुए निकलते है और राहगीर जान बचाकर चलते है। मॉडल सड़क की दुर्दशा सुधारने को लेकर नगर परिषद मंडला का ध्यान नहीं है। कई बार आमजनो ने आवाज उठाई लेकिन नगरीय निकाय के द्वारा अनसुना किया जा रहा है। मॉडल सड़क पर यातायात व कब्जा हटाने को लेकर एक भी बार किसी भी प्रकार से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। यहां तक जिला प्रशासन भी मूक दर्शक बना हुआ है। नगरीय क्षेत्र के चलते सत्ता दल के जन प्रतिनिधि भी दखल नहीं दे रहे है।
फुटपाथ कोई काम के नहीं
बताया गया है कि मॉडल सड़क के डेढ़ फिट ऊंचे बनाए फुटपाथ पैदल राहगीरो के नहीं व्यापारियो और दुकानदारो के लिए बनाए गए है। जिन्होने बैकरी व नाश्ते की टेबिल जमा रखी है कही व्यापारियो ने दरवाजे, हार्डवेयर की साम्रगी जमा ली। इतना ही नहीं है इनके माल वाहक दिन भर दुकान के सामने सड़क पर खड़े रहते है। इसके साथ ग्राहको के वाहनो सड़क पर पार्क हो रहे है। इन सब अव्यवस्था के बावजूद नगरीय निकाय के द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
कुछ व्यापारियो ने फुटपाथ हटाए
डिंडौरी मार्ग को मॉडल सड़क पर विकसित करने के बाद भी सुधार नहीं हुआ है। इसको लेकर नागरिको व परिषद के ही कुछ सदस्यो ने फुटपाथ को सड़क के बराबर बनाए की जनमांग की है। जिससे सड़क के वाहन पांच फिट फुटपाथ पर खड़े हो जाए। इस जनमांग को भी कुछ लोग राजनीति के नजरिए देख रहे है। इसको लेकर कुछ व्यापारियो ने फुटपाथ के पेवर ब्लाक को हटाकर सड़क के बराबर कर लिया है। जिससे दुकान के पास तक माल वाहक खड़े हो सके।