नैनपुर भाजपा ने जनहित मुद्दों पर संबंधित अधिकारीयो के समक्ष सौंपा ज्ञापन

रेवांचल टाइम्स मंडला नैनपुर। भाजपा के नगर अध्यक्ष राकेश रजक अपने साथी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ नैनपुर की विभिन्न जटिल समस्याओं को ध्यान में रखते हुए समस्याओं के निवारण हेतु उक्त संबंधित अधिकारियों के समक्ष विज्ञापन सौंपा है। जिसमें बहु उपयोगी दो जिलों को जोड़ने वाला थावर पुल लंबे समय से निर्माण कार्य प्रारंभ होकर पूर्ण होने के बाद भी इस पल में खामियां है दोनों तरफ छोटी दीवारों बनाई गई है जिससे कभी भी दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ है जिसको ध्यान में रखते हुए दोनों तरफ सुरक्षा की दृष्टि से फेंसिंग जाली लगाई जाने के लिए एसडीएम के समक्ष ज्ञापन दिया गया। आधार कार्ड पंजीयन केंद्र नगर में उप डाकघर व लोक सेवा केंद्र में संचालित है प्रायः देखा जा रहा है कि इन दोनों केदो में आमजन को आधार कार्ड के कार्यों में बहुत परेशानियों का सामना उठाना पड़ रहा है शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ आमजन को नहीं पहुंच रहा है उक्त केदो को दुरुस्त किए जाने व अन्य और केंद्र स्थापित किए जाने के लिए एसडीएम के समक्ष ज्ञापन सोपा गया है।समय से पहले बारिश व तपती धूप गर्मी में जब आम जन का हाल बेहाल है तब बिजली का कट जाने से आमजन में आक्रोष पनप रहा। महीने से बार बार कट रही बिजली रात में बिजली गुल होने से रतजगा कर रहे उपभोक्ता प्रतिनिधि, हल्की बारिश व तपती धूप में बिजली कट जा रही है. ऐसी स्थिति करीब म्हाने भर से बनी हुई है।. जिसके कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हो रही है. बिजली की आंख मिचौनी से शहरवासी हलकान हैं। इस सभी समस्याओं को देखते हुए कनिष्ठ अभियंता के समक्ष में जल्द से जल्द व्यवस्थाएं सुधारने के लिए आवेदन दिया गया।