कैबिनेट मंत्री संपत्तियां ने सिंदूर वाटिका में वृक्ष लगाकर पर्यावरण धरती को सुंदर बनाने दिया जन संदेश

68

रेवांचल टाइम्स मंडला नैनपुर पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है, इस दिन वृक्षारोपण अभियान चलाए जाते हैं और लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया जाता है। ये दिन हमें पर्यावरण को बचाने और इसके प्रति जागरूक होने की याद दिलाता है। इस दिन, कई संगठन और व्यक्ति मिलकर पर्यावरण को बचाने के लिए लोगों को जागरूक कर पौधे लगाते हैं और पर्यावरण से संबंधित अन्य गतिविधियां करते हैं। इसी अवसर में 5 जून पर्यावरण दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश शासन की कैबिनेट मंत्री श्रीमती संपत्तियां उइके जी का नैनपुर आगमन हुआ। एवं उन्होंने थावर किनारे (सिंदूर वाटिका में वृक्ष लगाकर पर्यावरण और धरती को सुंदर बनाने के लिए आवाहन किया और मंत्री जी ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम सभी को लगाना चाहिए ताकि यह प्रकृति हरि भरी रहे। पर्यावरण हमारी धरती का आधार है और इसे बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है। हवा, पानी, पेड़-पौधे और जीव-जंतु सभी इस धरती के बराबर के हकदार हैं। हमारा दायित्व है कि हम पर्यावरण को स्वच्छ और सुरक्षित रखें ताकि सभी प्राणी समान रूप से फल-फूल सकें। इस विश्व पर्यावरण दिवस पर हम अपने छोटे-छोटे कदमों से पर्यावरण और सभी प्राणियों की रक्षा करने की पहल कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में नैनपुर नगर मंडल अध्यक्ष राकेश रजक जी ,नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णा पंजवानी जी ,वरिष्ठ नेता अंजनी तिवारी जी ,नैनपुर मंडल के सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी मातृशक्ति युवा नगर के गणमान्य नागरिक व पत्रकारों की उपस्थित रही ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.