गणेशोत्सव पर्व पर परंपरागत हवन पूजन

40

रेवांचाल टाईम्स – मंडला श्री झूलेलाल कॉलोनी में गणेशोत्सव पर्व के अवसर पर पंडित रानूनाथ शर्मा की उपस्थिति में हवन पूजन किया गया। इसमें आस्था प्रेमियों ने हवन में बैठकर आहूति दी और भगवान गणपति से हर परिवार की खुशहाली के लिए कामना की। सुख शांति के साथ सभी के निरोगी जीवन के लिए गणपति से आशीर्वाद मांगा गया। इस अवसर पर परंपरागत रूप से हवन पूजन की रस्म अदायगी की गई। हवन पूजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन उपस्थित रहे और हवन आहूति में सपरिवार शामिल हुए।

आरती पूजा के साथ पल्लव पूजा

भगवान गणेश के दस दिवसीय महोत्सव में रोजाना सुबह-शाम आरती की जा रही है। इसी तारतम्य में हवन पूजन के बाद नियमित रूप से आरती,पल्लव, पूजा अरदास की की गई। परंपरागत रूप से भगवान गणेश और माता जगत जननी की आराधना की गई।

भंडारा का हुआ आयोजन

हवन पूजन, आरती के बाद आम जनों के लिए लंगर का आयोजन किया गया। इसके लिए समिति के सदस्यों के साथ-साथ महिला सदस्यों का बहुमूल्य योगदान रहा सर्वप्रथम समिति सदस्यों ने कन्याओं का विधिवत पूजन किया एवं उनका प्रसादी ग्रहण कराई। इसके पश्चात आम लंगर शुरू हुआ।इसमें बड़ी संख्या में धर्माआस्था प्रेमियों ने शामिल होकर महाप्रसादी ग्रहण की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.