विभाजित पुनर्गठित सहकारी समितियों के अध्यक्षों को नहीं दिया जा रहा प्रमाण पत्र

एक नवनियुक्त अध्यक्ष ने सीएम हेल्पलाईन पर की शिकायत
रेवाँचल टाईम्स – मण्डला किसानों की सहूलियत के लिए सरकार के द्वारा बहुउद्देशीय सहकारी समितियों का विभाजन कर पुनर्गठन किया गया है जिससे किसानों को आसानी से ऋण, बीज, खाद आदि सेवाऍ उपलब्घ करायी जा सके। इसके लिए सरकार की मंशा के अनुरूप आमसभा आयोजित कर प्रस्ताव पारित करते हुए मण्डला जिले में भी लगभग 20 समितियों का पुनर्गठन किया गया है। अध्यक्ष भी नियुक्ति कर दिए गये हैं लेकिन तीन माह बीत जाने के बाद भी सहकारिता विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा प्रमाण पत्र नहीं दिए जा रहे हैं जिसके चलते आगे की कार्यवाही नहीं हो पा रही है और नवनियुक्त अध्यक्ष अपने आप को ठगा हुआ समझ रहे हैं। इससे पीडि़त हिरदेनगर लेम्पस से विभाजित अमगवॉ समिति के अध्यक्ष अभिषेक ठाकुर (शेरा) द्वारा सीएम हेल्पलाईन में शिकायत दर्ज कराते हुए मॉग की गई है कि शीघ्र प्रमाण पत्र प्रदाय किए जायें जिससे नवगठित सहकारी समितियों का संचालन कृषकों के हित में किया जा सके।