बीजाडांडी पुलिस की शराब माफियाओं के विरूध्द ताबडतोड कार्यवाही
रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले के बीजाडांडी में पुलिस ने शराब का परिवहन करते हुये दो शातिर शराब माफिया को किया गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपियों के कबिजे से 07 पेटी (63 लीटर) बिलायती अंग्रेजी शराब सहित एक टवेरा वाहन को किया जप्त पुलिस अधीक्षक मंडला रजत सकलेचा के आदेशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस निवास के मार्गदर्शन में थाना बीजाडांडी मे आज दिनांक 06/06/2025 को टीम गठित कर अवैध शराब रेड कार्यवाही कर (1) आरोपी दीपांशु दुबे पिता दयाशंकर दुबे उम्र उम्र 21 साल निवासी ग्राम मेढी मनेरी बीजाडांडी मंडला (2) गणेश बेन पिता गुड्डू बेन उम्र 19 साल निवासी ग्राम मेढी मनेरी बीजाडांडी मंडला के कब्जे घटना में प्रयुक्त आरोपित एक सफेद रंग की टवेरा वाहन क्रमांक MP20BA4326 कीमती 5,00,000 रूपये जिसमें अवैध अंग्रेजी शराब जिनियस व्हीस्की की 07 पेटी प्रत्येक पेटी में 50 क्वाटर प्रत्येक में 180 एम.एल. शराब कुल मात्रा 63 लीटर कीमती करीबन 47,250 रुपये रूपये कुल जुमला कीमती 5,47,250 रूपये की मशरूका की जप्ती की गई है । उक्त दोनो आरोपीयों के विरूध्द धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबध्द किया गया ।
वही जिला आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली सन्देह के घेरे में नजर आ रही जहाँ एक तरफ जिले की पुलिस विभाग लगातार अबैध शराब पर कार्यवाही कर रही और जिन्हें ये कार्यवाही करनी चाहिये वह चैन से आराम फरमा रहे हैं। या कहे कि ये अबैध कारोबार इनके संरक्षण से जोरो में है यह कहना गलत नही हो सकता है आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर नगर से लेकर गॉव गाव में जनचर्चा का विषय बना हुआ हैं।