राजस्व निरीक्षक और पटवारी पर कौन महरवान
रेवांचल टाईम्स – सिवनी जिले की लखनादौन तहसील की उपतहसील-धूमा में पिछले आठ वर्षों से राजस्व निरीक्षक के पद पर पदस्थ राजस्व निरीक्षक शासन प्रशासन की गाइडलाइन के मुताबिक अनधिकृत रूप से गृह अनुभाग में पदस्थ हैं। कार्यालय आयुक्त भू अभिलेख मध्य प्रदेश के पत्र अनुसार प्रदेश के समस्त कलेक्टरों को पत्र जारी करते हुए सामान्य प्रशासन विभाग भोपाल द्वारा जारी स्थानांतरण नीति के तहत राजस्व निरीक्षकों के गृह अनुभाग में पदस्थ रहने पर कार्रवाई करने को लेकर पत्र जारी किया गया है। वहीं पिछले कई सालों से गृह अनुभाग में पदस्थ राजस्व निरीक्षक अपनी पैठ बनाकर शासकीय कार्यों में मनमानी करने में लगे हैं।वहीं प्रभाव में आकर लापरवाह पटवारियों को संरक्षण दिये हुए हैं। साथ ही विभागीय अधिकारियों को गलत जानकारी अवगत कराकर गुमराह करने कराने में माहिर हैं। राजस्व निरीक्षक मंडल धूमा के बरबटी ग्राम में पदस्थ पटवारी को भी राजस्व निरीक्षक का पूर्ण संरक्षण मिला हुआ है। तभी तो शासन प्रशासन की योजनाओं और की कई महत्वपूर्ण कार्यों में लापरवाही के साथ साथ न्यायालयीन प्रकरण के दस्तावेजों में कूटरचना करने पर भी अधिकारियों की नजरों में पाक साफ होना बहुत बड़ी उपलब्धि है।और यह सब सम्भव हो पाया है।गृह अनुभाग में पिछले सात आठ वर्षों से जमे राजस्व निरीक्षक की बदौलत क्यों कि यदि शासन प्रशासन की योजनाओं पर पटवारी की लापरवाही और गलतियां उजागर होने लगी तो फिर पटवारियों की मॉनिटरिंग करने वाले राजस्व निरीक्षक की भी पोल खुलने लगेगी। शायद यही कारण है कि राजस्व निरीक्षक मंडल धूमा में पदस्थ राजस्व निरीक्षक लापरवाह पटवारी पर महरवानी बरसाये हुए हैं।और विभागीय अधिकारियों को गुमराह किया जा रहा हैं। ताकि शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं पर लापरवाही और न्यायालयीन दस्तावेजो से की गई छेड़छाड़ से हितेषी पटवारी को बचाया जा सके।
जिला प्रशासन को गंभीरता दिखानी चाहिए और ऐसे अधिकारी कर्मचारी पर कार्रवाई करनी चाहिए।