ग्रामीण आज भी गंदा पानी पीने को मजबूर नल जल योजना हुई फेल

157

रेवांचल टाइम्स घुघरी मंडला सरकार हर घर नल योजना चला रही है जिससे आम जनता को साफ और स्वच्छ पानी घर घर तक मिल सके लेकिन आज भी ग्रामीण अंचल में साफ जल मिलना तो दूर पानी की बूंद बूंद को तरस रहे ग्रामीण नहीं मिल पा रहा पीने का पानी
मुख्यालय घुघरी के ग्राम पंचायत सिंघनपुरी के स्कूल टोला वार्ड नं 3 वा 4 में विगत 3 महीनों से पानी नही मिल पा रहा है जहां पर ग्रामीण जन तहसील मुख्यालय के चक्कर लगाने और साफ पानी की दरकार के लिए अधिकारियों के चक्कर काटते नजर आ रहे हैं…और पानी की समस्या को लेकर अपनी बात अनुविभागीय अधिकारी तक पहुंचाने को मजबूर है
जिससे साफ नजर आता है कि शासकीय योजनायें केवल कागजों तक ही सीमित रह गई है जबकि वास्तविकता इससे बिल्कुल विपरीत नजर आती है..
ग्रामीण अंचल में बनी पानी टंकी भी केवल दिखावे के लिए रह गई है..
हर घर नल कनेक्शन की योजना केवल कागजों तक ही सीमित रह गई है..
वहीं जब रेवांचल की टीम ने कुछ ग्रामीण जनों से बात की तो पता चला कि कनेक्शन तो किये गये हैं लेकिन उनमें पानी की एक बूंद भी नहीं है..और ग्रामीण गंदा पानी पीने को मजबूर है..जिससे आने वाले समय में बरसात के मौसम में डायरिया व अन्य संक्रमित बीमारियों का खतरा बढ़ने की संभावना नजर आ रही है.वही ग्रामीणों ने पूर्व में अधिकारियों एवं ग्राम पंचायत में आवेदन दे चुके है पर आज तक पेयजल की समस्या का निदान नही हो पाया है वही ग्रामीणों के द्वारा कहाँ गया कि जल्द से जल्द पानी की समस्या का निराकरण नही होता है तो हम हड़ताल करने पर मजबूर होंगे ।

इनका कहना है..
नल कनेक्शन तो किये गये हैं लेकिन पानी नहीं आता और पूरा गांव गंदा पानी पीने को मजबूर है..हमने सभी जगह शिकायत की है लेकिन पूरी गर्मी निकल गई समस्या का समाधान नहीं किया गया..
संतलाल
ग्रामीण सिघनपुरी

पानी की समस्या हमारे गांव में सबसे अधिक है पीने के पानी के लिए दो किलोमीटर दूर जाना पड़ता है और नाले का गंदा पानी पीने के उपयोग में लाया जाता है…
जिसके लिए हमें अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में आवेदन भी दिया गया है

तरूण बघेल
ग्रामीण सिंघनपुरी

Leave A Reply

Your email address will not be published.