थाना परिसर घुघरी में शांति समिति की बैठक हुई संपन्न
रेवांचल टाइम्स घुघरी- पुलिस थाना घुघरी परिसर में जनपद पंचायत अध्यक्ष जनिया बाई मरावी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई।इस अवसर थाना प्रभारी पूजा बघेल ने उपस्थित जनों से अपील की है कि कल बकरीद का त्योहार शांति पूर्वक मनाया जावे और भाईचारा का परिचय दिया जाए। बैठक में तवलपानी के कुछ मुस्लिम भाईयों सहित मीडिया और गणमान्य नागरिकों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई