जिले बेखौफ चल रहा अवैध उत्खनन जिला खनिज विभाग के संरक्षण में
रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले में लगातार अबैध खनन माफियाओं के द्वारा शासकीय भूमि को खोद खोद कर बिना राजस्व अनुमति के और न ही खनिज विभाग के द्वारा न ही रॉयल्टी जारी की गई बिना अनुमति के बिना रायल्टी के खनन माफियाओं के द्वारा बंदरबाट किया जा रहा हैं।
वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नारायणगंज तहसील के अंतर्गत उत्खनन जोरो से चल रहा है रात्रि होते ही ट्रैक्टर की ट्रालियों में मिट्टी मुरम का कारोबार शुरू हो जाता है प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान ही नहीं है शनिवार रविवार के दिन तो भूमाफियाओं के द्वारा दिन में ही उत्खनन का कार्य बेखौफ किया जाता है , तेज रफ्तार से ट्रैक्टर सड़क पर दौड़ते नजर आते हैं जबकि इन ट्रैक्टरों को कृषि कार्य हेतु लिया गया है परंतु इनका उपयोग मिट्टी मुरम की ढुलाई में किया जा रहा है ।
क्यों नहीं होती खनन माफियाओं के वाहनों पर कार्यवाही
दिन रात अवैध उत्खनन रहे लोगों ओर खोदने एवं धुलाई में उपयोग हो रहे वाहनों पर प्रशासन कार्यवाही क्यों नहीं करता, ये समझ से परे है सूत्रों की माने तो इनके संबंध राजनैतिक भी बताए जाते है जिसके कारण इन पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही नहीं की जा रही है।
जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन को भी नहीं है सुध
वही स्थानीय लोगो की माने तो नारायणगंज तहसील के अंतर्गत जोरो शोरों से मिट्टी मुरम, का काला कारोबार हो रहा है, स्थानीय प्रशासन हाथ पर हाथ रखे बैठा है और अवैध उत्खनन को बढ़ावा दिया जा रहा है बलाई नदी के उत्खनन कर नदी और आस पास की पहाड़ियों का अस्तित्व ही मिटाया जा रहा है। और जिम्मेदार खामोश बैठे हुए सब देख रहे हैं।