नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुघरी में भवन चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट पूर्ण होने के पहले ही दरक रही दीवारे जनप्रतिनिधि बोले की घटिया काम पर हो कार्रवाई

31

रेवांचल टाईम्स – मंडला, आदिवासी बाहुल्य जिले की कोई यह सरकारी कार्यों में भ्रष्टाचार अनिमित्तओ की पहली कहानी नही है जिले में ऐसे अनेको भवन है जो खुद बखुद ही अपनी कहानी बता रहे है कि उनमें जिम्मेदारो ने किस कदर अपनी अनदेखी और अपने जेब का ख़्याल रखते हुए भ्रष्टाचार किया जा रहा है यह बात किसी आम आदमी से नही छुपी है जिले में जिस कदर तेजी से बड़े बड़े भवनों का निर्माण कार्य चल रहा उसी तेजी से विभाग ठेकेदारों से साठगांठ कर केवल अपनी खाना पूर्ति कर रहा हैं और अनदेखी की जा रही जिले में आज भी अनेकों नवनिर्मित भवन है जो विभाग को हैण्डओवर हुए ही नही है और जर्जर स्थिति देखने को मिल रही है यह सब कमीशन खोरी का खामयाजा भुगत रहे हैं। जो चन्द रुपये की लालच में बने भवन कभी भी छतिग्रस्त हो सकते हैं और आज भी उनके साथ हुए भ्रष्टाचार और जिम्मेदारो की अनदेखी का खामियाजा भुगत रहे हैं।
वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडला जिले के विकासखंड घुघरी में 1 करोड़ 68 लाख रुपये की लागत से बन रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) के नवनिर्मित भवन में शुरुआती चरण में ही दीवारों में दरारें आना गंभीर चिंता का विषय बन गया है। निर्माण कार्य अभी अंतिम चरण में है, लेकिन भवन की दीवारों में स्पष्ट दरारें देखी जा सकती हैं, जो निर्माण में बरती गई भारी लापरवाही और गुणवत्ताहीन कार्य को उजागर करती हैं।
स्थानीय ग्रामवासियों ने इस संबंध में ठेकेदार द्वारा किए जा रहे गलत तरीके के कार्य पर नाराजगी व्यक्त की है। ग्रामीणों ने मांग की है कि यदि बिल्डिंग को सही तरीके से नहीं बनाया जाता है तो संबंधित ठेकेदार के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। और उनसे सरकारी पैसा वसूल किया जाना चाहिये स्थानीय लोगो का कहना है कि यह जनता के पैसे का सीधा दुरुपयोग है और ऐसे घटिया निर्माण से भविष्य में बड़ा हादसा भी हो सकता है। ठेकेदार अपने कार्य का लीपा पोती कर सरकारी पैसों में हेराफेरी कर यहां से निकल जायेगा और भुगतना लोगों को पड़ेगा।

इस मामले में क्या कहते है जिम्मेदार…

ग्राम वासियों द्वारा मुझे जानकारी दी गई थी कि यहां पर गलत तरीके से बिल्डिंग ठेकेदार द्वारा कार्य किया जा रहा है इस पर जांच होनी चाहिए ठेकेदार पर कार्रवाई होनी चाहिए
जनिया बाई मरावी
जनपद अध्यक्ष घुघरी मंडला

मैं और भारतीय जनता पार्टी की टीम के साथ जाकर मैंने बन रहे हॉस्पिटल बिल्डिंग का निरीक्षण किया वास्तव में बिल्डिंग में दरारें आई हैं, ठेकेदार द्वारा घटिया एवं गुणवत्ताविहीन कार्य किया जा रहा है, मैं इस संबंध में उपयंत्री से बात भी किया उनके द्वारा भी सही कार्य हो रहा है करके बोला गया इस पर जांच कराई जाएगी ,एवम लापरवाह ठेकेदार के ऊपर कार्रवाई कराई जाएगी ।

नीरज मरकाम
भाजपा जिला महामंत्री घुघरी मंडला

मैं भी हॉस्पिटल में बन रहे बिल्डिंग का निरीक्षण किया, वहां वास्तव में घटिया और गुणवत्ता हीन कार्य किया जा रहा है बिल्डिंग अभी हैंड ओवर हुई नहीं है, और अभी से बिल्डिंग में दरारें आ रही है, जो बहुत घटिया कार्य हुआ है संबंधित ठेकेदार के ऊपर जांच करवाते हुए कार्यवाई करवाई की जाने की आवश्कता है।
सुरेंद्र धुर्वे
भाजपा मंडल अध्यक्ष घुघरी

Leave A Reply

Your email address will not be published.