तनखा मेमोरियल स्कूल में ईसाफ बैंक द्वारा किया गया वृक्षारोपण
रेवांचल टाईम्स – मण्डला विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में 2 जून से 13 जून तक मनाए जा रहे पर्यावरण सप्ताह के अंतर्गत जस्टिस तनखा मेमोरियल स्कूल बड़ी खैरी मण्डला में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर ईसाफ बैंक के ब्रांच मैनेजर सिद्धार्थ सिंह चौहान, सीनियर ऑफिसर सुश्री अंकिता पांडे और अंकुश चौरसिया विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में स्कूल के सचिव संजय तिवारी, कोषाध्यक्ष अजय खोत, प्राचार्य श्रीमती सीमा तिवारी, श्रीमती दीप्ति मिश्रा, श्रीमती श्वेता शुक्ला, श्रीमती नगीना बेगम सहित समस्त स्टाफ की सहभागिता रही। सभी ने मिलकर विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया तथा पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों और समुदाय को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना तथा हरित भविष्य की दिशा में कदम बढ़ाना था।