नैनपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई–गौवंश वध करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार

48

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला जिले के थाना नैनपुर में दिनांक 04/06/2025 को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम ईमलीटोला में कुछ व्यक्ति गौवंश का वध कर गौमांस ले जाकर मौके से फरार हो गए हैं, जिसकी जांच करने पर मौके से गौवंश वध के साक्ष्य, नीला-सफेद गमछा व अन्य सबूत मिले। आरोपियों के विरुद्ध थाना नैनपुर में मध्यप्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 की धाराओं में तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं घटना की गंभीरता को देखते हुए टीम गठित कर आरोपियों की तलाश के निर्देश दिए गए। एसडीओपी नैनपुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक बलदेव सिंह मुजाल्दा एवं चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक राजकुमार हिरकने के नेतृत्व में टीम गठित कर सघन पूछताछ की गई। पूछताछ में सामने आये तथ्यों एवं साक्ष्यों के आधार पर ग्राम तेंदुआ बम्हनी निवासी दो आरोपियों के द्वारा उक्त घटना कारित करने की जानकारी प्राप्त हुई। पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी लक्ष्मण सिंह उइके को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद किया गया था। आरोपी रमजान घटना करके फरार हो गया था, जिसकी तलाश पता के संबंध में पुलिस अधीक्षक व्दारा 10 हज़ार रुपये के ईनाम की उद्घोषणा की गयी थी। मामले में फरार उक्त आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम द्वारा सतत प्रयास कर आरोपी रमजान पिता अकबर खान उम्र 30 साल निवासी इमली टोला तेंदुआ बम्हनी थाना नैनपुर को दिनांक 8/6/25 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.