आखिर उजागर हुआ जन कल्याण का पाखंड…? नहीं हुआ जन कल्याण शिविर के आवेदन पत्रों का निराकरण
रेवांचल टाईम्स – मंडला मध्य प्रदेश के मंडला जिले में नागरिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए शासन प्रशासन द्वारा कई तरह के अभियान व कार्यक्रम चलाया जा रहे हैं लेकिन समस्याओं का निराकरण किसी के द्वारा नहीं किया जा रहा है सिर्फ सिर्फ औपचारिकता पूरी की जा रही है और लोग परेशान हो रहे हैं सीएम हेल्पलाइन और जनसुनवाई कार्यक्रम इस जिले में असफल हो गए हैं इन कार्यक्रमों में भारी गोलमाल किया जा रहा है निराकरण की फर्जी जानकारी शासन प्रशासन को प्रेषित की जा रही है निराकरण का भौतिक सत्यापन अनिवार्य होने के बावजूद भी शासन प्रशासन द्वारा नहीं कराया जा रहा है विगत दिनों मध्य प्रदेश शासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनकल्याण पर्व मनाया गया इसके अंतर्गत जनकल्याण शिविरों का आयोजन लगभग सभी ग्रामों में किया तो गया आवेदन पत्र भी लिए गए लेकिन उन आवेदन पत्रों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है मामला मध्य प्रदेश के मंडला जिले की तहसील नैनपुर के ग्राम परसवाड़ा का बताया जा रहा है यहां पर व्यक्तिगत एवं सामूहिक समस्याओं से संबंधित आवेदन पत्र दिनांक 7 जनवरी 2025 को दिए गए थे अभी तक उन सभी आवेदन पत्रों का निराकरण नहीं किया गया है जानकारी मिली है कि आवेदन पत्र जनपद पंचायत में जमा नहीं किए गए हैं या जमा किया गया है तो उसे संबंधित विभागों को निराकरण के लिए प्रेषित नहीं किया गया है या प्रेषित किया गया है तो उसे पर अभी तक कोई निराकरण की कार्यवाही नहीं हो पाई है बताया तो यह भी जा रहा है कि संबंधित पोर्टल में आवेदन पत्रों को दर्ज नहीं किया गया है इस तरह से घोर लापरवाही यहां पर की गई है ऐसी जानकारी मंडला जिले के सभी ग्रामों की मिल रही है शासन प्रशासन जांच करा कर देशों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही करें और दिए गए आवेदन पत्रों का निराकरण करावे ऐसी जन अपेक्षा है।