प्रधानमंत्री आवास योजना अधूरी, मंगली बाई के अरमान खंडहरों में

23

घर का काम पूरा कराने के लिये भटक रही मंगली बाई
आज भी अधूरा पड़ा है प्रधानमंत्री आवास

रेवांचल टाइम्स मंडला केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री की आवास योजना जो हर गरीब को मोहैया कराई जा रही है केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि हर एक गरीब को पक्का मकान प्रदान किया जाए जिसमे उनके पक्के मकान का सपना साकार हो सके और वह अपने टूटे फूटे मकान में ना रह कर पक्के मकान में रह सके यह लक्ष्य पूरे भारत वर्ष में चाहे वह नगर निगम क्षेत्र हो या नगर पालिका क्षेत्र या ग्रामीण क्षेत्र सभी जगह पर संबंधित हितग्राहियों को दिया जा रहा है एवं यह एक विशाल योजना है जिसके चलते अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे है पर जिले की कुछ ग्राम पंचायतों में अपवाद स्वरूप हितग्राहियों को आये आवासों का परिपालन सही ढंग से नही हो पा रहा है या कहे सरपंच सचिव रोजगार की लापरवाही या मिलीभगत से हितग्राहियों को आवास की राशि को गोलमोल कर प्रधानमंत्री आवास वर्षों से अधूरे पड़े है और हितग्राही अपने आवास को पूर्ण कराने के लिए सरपंच सचिव रोजगार एवं जिला प्रशासन से आवेदन के माध्यम से गुहार लगा रहे है
ऐसा ही मामला मंडला जनपद पंचायत की गुरारखेड़ा में देखने को मिल रहा है जहां पर मंगली बाई धूमकेति को वर्ष 2020 में प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुआ था जिसमे कुछ राशि प्राप्त हुई थी जिससे आवास का निर्माण कार्य प्राम्भ कर दिया गया था लेकिन आवास बनाने की शेष राशि प्राप्त नही हुई है जिसके लिए वह दरदर भटक रही है सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरारखेड़ा पंचायत के और भी निर्माण कार्य मे भ्रष्टाचार सामने आए है महिला सरपंच होने के नाते रोजगार सहायक लखन ठाकुर पूर्व सचिव व वर्तमान सचिव के द्वारा बड़े पैमाने पे गोलमोल किया जा रहा है पंचायत के निर्माण कार्यों की देखरेख शराबी रोजगार सहायक जो हमेशा नशे में धुत होकर ग्राम पंचायत का कार्यभार सम्हाल रहा है अब आप इसी से कल्पना करले की जो व्यक्ति वर्षों से जनपद की मीटिंग में उपस्थित नही हुआ है ऐसा ही हाल सरपंचन का है जो पंचायत में कभी कभार उपस्थित होती है जिससे रोजगार और सचिव के द्वारा मनमाने बिल लगाकर भुगतान किये गए है
सचिन कंट्रक्सन ग्राम लिमरुआ बम्हनी बंजर बिल क्रमांक 12 ईट रेत गिट्टी मुर्रम सप्लायरके नाम पर 71800 रू जिसमे दिनांक नही है वही सचिन कंट्रक्सन बिल नंबर 11 रेत गिट्टी की नाम और बिना दिनांक लिखे 1लाख 31925 रु का भुगतान वही वर्तमान सचिव के द्वारा साहू ट्रेडर्स 8/11/25 को 55000 हजार 8/11/25 33000 हजार 8/1/25 45000 हजार ये तीनो बिल धुंधले लगाए गए है
श्री ऑनलाइन बिल नंबर 53 दिनांक 16/9/25 5076 रू कृष्णा स्वीट्स बिल नंबर 89 1/9/25 14140 रु गिरजा नंदा बिल नंबर 23 दिनांक 5/9/25 4000 हजार इन तीनों बिलो में एक ही बिल धुंधला कर लगाया गया है जिसमे सरपंच तो मात्र मोहरा है असली खेल तो रोजगार सहायक लखन ठाकुर एवं सचिव बाल कृष्ण के द्वारा खेला जा रहा है एवं इनसे पूछने पर पूरा आरोप पूर्व में पदस्थ सचिव पर मढ़ा जा रहा है इस तरह के कारनामे गुरारखेड़ा पंचायत में चल रहे है जिसकी जांच की जायेगी तो और भी खुलासे होंगे इस तरह से हो रहे भ्रष्टाचार में लिप्त पंचायत में कार्यवाही होगी क्या मंगली बाई का आवास की शेष राशि मिल पायगी ?
इनका कहना
में अभी आया हूँ ये सब पूर्व सचिव के कार्यकाल का है।
बाल कृष्ण यादव
सचिव गुरारखेड़ा

अभी बात नही कर सकता कल बात करेंगे।
लखन ठाकुर
रोजगार सहायक गुरारखेड़ा

Leave A Reply

Your email address will not be published.