उषा योजना अंतर्गत संगीत प्रशिक्षण दिया गया

रेवाँचल टाईम्स – संगीत मनुष्य के लिए म्यूजिक थेरेपी है आज दिनांक 19/09/2025 को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय चंद्र विजय पीजी कॉलेज डिंडोरी में pm उषा योजना अंतर्गत प्रमाण पत्र वितरण समारोह का सफल आयोजन किया गया है यह कार्यक्रम मुख्य रूप से संगीत प्रशिक्षण से जुड़े प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितृत करने के उप उद्ददेश से आयोजित किया गया है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर सुशील धुर्वे प्रचार्य शासकी चंद्र विजय महाविद्यालय नए उद्बोधन में कहा कि संगीत आत्मिक शांति प्रदान करता है एवं मनुष्य को स्फूर्ति प्रदान करता है उन होने कहा है कि प्रशिक्षण युवाओं ने सफल तारिके से संगीत का प्रशिक्षण प्राप्त किया जिन्हे आगे चलकर वार्शिक समारोह एवं अन्य संगीत के कार्यक्रम में सहभागिता कर महाविद्यालय का नाम रोशन करेंगे एवं जिले में अपनी पहचान बनाएंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ. बेलिया ने कहा कि संगीत की परम्परागत एवं पश्चात शैली मानसिक आत्म विश्वास को बढ़ाती है जो उनहे शिक्षा एवं जीवन में सफलता दिलाती है उन्होंने कहा कि महाविद्यालय का चयन pm उषा के लिए होना गौरव की बात है!
वही संगीत विधा के प्रभारी डॉक्टर विजलेश धुर्वे ने कहा कि यह प्रशिक्षण रोजगार परक, आत्मनिर्भर और स्वस्थ बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। आज वितरित किए गए प्रमाण पत्र छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ दिए गए हैं। सेट मैप के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे कार्यक्रम में श्री एसके शर्मा, जिला समन्वयक ने योजनाओं का विस्तार से वर्णन किया और उनकी उपयोगिता समझाई।
कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विधा प्रभारी डॉक्टर ध्रुवे ने बताया कि प्रशिक्षणार्थी
ने सफलतापूर्वक प्रमाण पत्र प्राप्त किया।