परिवहन निरीक्षक पीएस भिलाला हुए निलंबित, पहले हुए था अबैध वसूली और विवाद का वीडियो वायरल….

200

रेवांचल टाईम – मंडला नेशलन हाईवे तीस के प्रभारी परिवहन चेकपाइंट मंडला-1,परिवहन निरीक्षक पीएस भिलाला को निलंबित कर दिया गया है। यह निलंबन परिवहन आयुक्त मप्र विवेक शर्मा के द्वारा गुरूवार को किया गया है। परिवहन निरीक्षक भिलाला पर गंभीर शिकायत प्राप्त होने के तत्काल प्रभाव से निलंबन की कार्रवाई उन पर की गई है। आदेश के अनुसार परिवहन निरीक्षक पीएस भिलाला, प्रभारी परिवहन चेकपाइंट मंडला-1 के कार्यक्षेत्र से संबंधित गंभीर शिकायत परिवहन आयुक्त म.प्र. को प्राप्त हुई थी। जिसके बाद उन्होंने तात्कालिक कार्रवाई को अंजाम देते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन काल के दौरान परिवहन निरीक्षक भिलाला का मुख्यालय परिवहन आयुक्त कार्यालय, ग्वालियर रहेगा एवं इन्हें नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा। इसके बाद जिला परिवहन कार्यालय में इसको लेकर चर्चा जोरो पर चल पड़ी है।


आये दिन नेशनल हाईवे तीस में जंगलों के बीच अपने स्टॉप के साथ रायपुर जबलपुर जाने वाले ट्रकों को रोक रोक कर चेकिंग के नाम पर जम कर अबैध वसूली की जा रही है यह वसूली दो हज़ार से पचास हज़ार तो की जा रही हैं वही इसका आये दिन ट्रक चालकों ने विरोध किया है जहाँ उनके ट्रक में सारे कागज़जात पूर्ण वाहन फिट वाहन का परमिट भी है और लोडिग क्षमता ही सड़क के हिसाब से होती वावजूद वर्दी की ताकत दिखा कर आये दिन ट्रक ड्राइवरों से चेकिंग के नाम पर लूट पाट मंचा रखी हुई थी जिसका आये दिन विरोध विवाद होता देखा गया है

ट्रक ड्रायवर से हुई थी भिड़ंत, का तेजी से हुआ था वीडियो बहूप्रसारित

वही कुछ दिनों पहले ही मोतीनाला थाना क्षेत्र के पास नेशनल हाईवे तीस में चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली को लेकर ट्रक चालकों ने विरोध किया था विरोध करने पर अपनी वर्दी की ताकत दिखाते हुए ट्रक चालकों के मोबाईल को तोड़ दिया गया और उनके साथ मारपीट की गई जिससे घण्टो हाईवे में जाम की स्थिति निर्मित रही बाद में थाना का स्टाफ आकर ट्रक चालकों और परिवहन विभाग के बीच समझौता कराया गया फिर जाकर सड़क का सुचारू रूप से आवागमन जारी हुआ अब वही फिर निर्मिति हो चुकी है

शासन के आदेश से परिवहन चेकिंग नाका किया गया बन्द

वही शासन के आदेशानुसार प्रदेश की सीमा पर परिवहन चैक पोस्ट बनाकर ट्रकों की चेकिंग की जाती रही यह रायुपर मार्ग में नेशनल हाइवे 30 में पांडूतला बार्डर चेक पोस्ट हुआ करता था। सरकार ने उसे समाप्त कर दिया है। अचानक से उसके बाद RTO की वाहन लिए सड़कों के किनारे जबलपुर रायपुर पर जगह जगह फ्लाइंग स्क्वाड के रूप में चेकिंग करते हुए मंडला जिले के डोभी के पास और मंगली के पास दो दो वाहन जिनमे RTO लिखा होता है और सड़क के किनारे दो चार वर्दीधारी सड़क के किनारे खड़े होकर अपने ग्राहक का इंतजार करते आसानी से देखे जा रहे है, ये शासन या परिवहन विभाग की कैसी उड़नदस्ता है जो सुबह से लेकर रात तक एक ही जगह में खड़े होकर मात्र ट्रकों को ही चैक कर रहे है इनके सामने से बसों में क्षमता से अधिक सवारी वाहन सड़को में तेजी से फ़र्राटे भर दौड़ रही है पर उनका ध्यान केवल ट्रक चालकों पर ही है,और सरकार के नियमों के विरूद्ध भी कभी भाई बहन नाला, मंगली, धवईपानी यहां पर अवैध रूप से गाड़ियों की चैकिंग करने के आरोप लगे हुए थे। उसी तारतम्य में दो से तीन माह पूर्व घटना हुई थी। जिसमें ट्रकों को रोककर चैकिंग की जा रही थी, कागजात होने के बाद भी पैसे मांगे जा रहे थे। जिस पर एक ट्रक ड्रायवर ने वीडियो बनाने का प्रयास किया था। उसी दौरान वहीं पर उपस्थित परिवहन कर्मियों ने ट्रक ड्रायवर का मोबाइल पकड़कर तोड़ दिया था। वीडियो बनाने का विरोध किया था। जिसमें सारे ट्रक ड्रायवर एकजुट हो गए थे और नेशनल हाइवे में जाम लगा था। उसके बाद जिले की मोतीनाला पुलिस मोैके पर पहुंच गई थी, नया मोबाइल ट्रक डायवर को दिया गया था। जिसके बाद जाम हटा था। बताया जाता है कि इस घटना की शिकायत परिवहन मंत्री तक की गई थी। जिसके परिणाम स्वरूप इनके निलंबन की बात कही जा रही है। इसका वीडियो बहूप्रसारित हुआ था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.