आस्था की ज्योत से जगमग होंगे मठ-मंदिर, श्रद्धालुओं का लगेगा मेला
सज गए माता रानी के दरबार, आज से शारदेय नवरात्र प्रारंभ

रेवांचल टाईम्स – सिहोरा/खितौला। भक्ति और श्रद्धा का महापर्व शारदेय नवरात्र सोमवार से प्रारंभ होगा । मंदिरों और पंडालों में माता रानी के दरबार सजे-धजे रूप में भक्तों की आस्था का स्वागत कर रहे हैं। नवरात्र पर्व पर आस्था की ज्योत से मठ-मंदिर जगमग हो उठे हैं। सुबह से ही श्रद्धालुओं का दर्शन-पूजन का क्रम आरंभ हो जाएगा। घर-घर में पूजन अर्चन के साथ दुर्गा सप्तशती का पाठ गूंजेगा। साथ ही माता की अखण्ड ज्योत प्रज्ज्वलित होगी।
सिहोरा-खितौला के प्रमुख मंदिरों—दुर्गा कंकाली मंदिर, बूढ़ी माई मंदिर, पर्वत वासिनी मंदिर और ज्वाला माई मंदिर—को विशेष साज-सज्जा से अलंकृत किया गया है। भक्त भोर की पहली किरण के साथ ही मां की आराधना में लीन दिखाई देंगे।
शुभ मुहूर्त में विराजेंगी माता रानी
नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में इस बार नवरात्र को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। सिहोरा-खितौला नगर में अर्धशतक से अधिक स्थानों पर शुभ मुहूर्त में पंडालों में माता जगत जननी को विराजित किया जाएगा और घट स्थापना होगी। रविवार शाम को समितियों के पदाधिकारी माता की प्रतिमाओं को ढोल-नगाड़ों और भक्ति गीतों के साथ लेकर आए। सभी पंडालों में सजावट का कार्य पूर्ण कर लिया गया है और श्रद्धालु उत्साह के साथ नौ दिनों तक मां की भक्ति में रमे रहेंगे।
प्रशासन भी अलर्ट
नवरात्र पर्व को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और स्वच्छता की विशेष तैयारियां की हैं। पुलिस प्रशासन ने भीड़-भाड़ वाले इलाकों और मंदिरों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है। नगर पालिका ने पंडालों और मंदिर परिसर के आसपास साफ-सफाई और प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। बिजली विभाग की टीमों को निर्बाध आपूर्ति बनाए रखने और फाल्ट सुधार के लिए अलर्ट मोड पर रखा गया है।