पुलिस पुतला दहन का मामला: छिंदवाड़ा में युवक कांग्रेस के 18 कार्यकर्ताओं पर FIR, 3 पुलिसकर्मी झुलसे

12

रेवांचल टाइम्स​छिंदवाड़ा रविवार को छिंदवाड़ा के फव्वारा चौक पर बिना अनुमति के पुतला दहन करना युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को महंगा पड़ गया। इस प्रदर्शन के दौरान तीन पुलिसकर्मी झुलस गए, जिसके बाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गोलू पटेल सहित 18 कार्यकर्ताओं पर आपराधिक मामला दर्ज किया है।
​इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पुतला दहन में पेट्रोल जैसे ज्वलनशील पदार्थ का उपयोग क्यों किया गया और बिना अनुमति के यह प्रदर्शन कैसे हुआ, इन बातों की जांच चल रही है। साथ ही, यह भी सवाल उठ रहा है कि क्या जिले के अन्य थानों में भी ऐसे मामलों में एफआईआर दर्ज की जाएगी।
​क्या हुआ था?
​रविवार को युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन के दौरान एक पुतला जलाया। इस दौरान, एसआई और दो आरक्षक पुतले की आग की चपेट में आकर झुलस गए। घटना के बाद, पुलिस तुरंत हरकत में आई और सख्त कार्रवाई का फैसला लिया।
​इनके खिलाफ हुई कार्रवाई
​पुलिस ने गोलू पटेल, एकलव्य आहाके, उमेश चौहान, अर्पित तिवारी, अभिषेक गुप्ता, बबला पटेल, अनिमेश मालवी, गौरव पराते, नावेद खान, अभी मेहरा, पूर्णिमा वर्मा, हंशा दहाड़े, कार्तिक चौधरी, सरला सिसोदिया, सरिता कनोजिया, शक्ति डोले, मोहित रघुवंशी, और सतीश राय के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
​कोतवाली टीआई का बयान
​कोतवाली टीआई आशीष धुर्वे ने बताया कि युवा कांग्रेस ने पुतला दहन के लिए कोई अनुमति नहीं ली थी। उन्होंने यह भी पुष्टि की कि पुतले को जलाने के लिए पेट्रोल जैसे ज्वलनशील पदार्थ का इस्तेमाल किया गया था। कार्यकर्ताओं पर शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
​यह घटना दर्शाती है कि बिना अनुमति और सुरक्षा मानकों का ध्यान रखे किए गए प्रदर्शनों के गंभीर परिणाम हो सकते हैं।

सांसद विवेक ‘बंटी’ साहू ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायल जवानों से मुलाकात की

पुतला दहन के दौरान कुछ पुलिसकर्मियों के झुलसने की घटना के बाद, छिंदवाड़ा-पांढुर्णा सांसद विवेक ‘बंटी’ साहू ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायल जवानों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने इस घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय बताया।
​कांग्रेस एक अराजक संगठन बन गई है: सांसद साहू
​सांसद विवेक बंटी साहू ने कहा कि पुलिसकर्मी अपने परिवार और खुद की चिंता किए बिना दिन-रात देश और जनता की सेवा में लगे रहते हैं। ऐसे में उन पर हमला करना एक निंदनीय कृत्य है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस घटना से यह साबित होता है कि कांग्रेस एक अराजक संगठन में बदल चुकी है।
​उन्होंने इस घटना के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कमलनाथ और नकुलनाथ को जिम्मेदार ठहराया। सांसद साहू ने कहा कि राहुल गांधी युवाओं को भ्रमित करके देश में अराजकता का माहौल पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं और अपनी राजनीति चमकाने के लिए देश में आग लगाना चाहते हैं।
​कमलनाथ और नकुलनाथ पर भी आरोप
​सांसद ने आगे कहा कि इस घटना के पीछे राहुल गांधी के साथ-साथ कमलनाथ और नकुलनाथ भी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कमलनाथ जब भी छिंदवाड़ा आते हैं, तो वे अपने कार्यकर्ताओं को पुलिस से निपटने के लिए उकसाते हैं, और इस काम के लिए नकुलनाथ फंडिंग कर रहे हैं। सांसद साहू ने घायल पुलिसकर्मियों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया और कहा कि वे हर कदम पर उनके साथ खड़े हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.