सीरत-उन-नबी सल्ल. पर हुआ ख़िताब-ए-आम

जामिआ इस्लामियात इंतिहान के कामयाबों को इनआमात किए गए तक़सीम

24

रेवाँचल टाईम्स – मंडला “सीरत-उन-नबी ख़िताब-ए-आम व जामिआ इस्लामियात इनआमात तक़सीम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रोग्राम के मेहमान-ए-खुसूसी मुआविन अमीर ए हल्का, जमात ए इस्लामी हिंद मध्य प्रदेश इम्तियाज़ अहमद साहब ने निहायत असरअंदाज़ तक़रीर पेश की। आपने अपनी तक़रीर में सीरत-उन-नबी सल्ल. के ज़ाविये से उम्मत-ए-मुस्लिम की मौजूदा ज़िम्मेदारियों को बयान किया और हज़रत मुहम्मद सल्ल. की ज़िंदगी से सीख लेकर समाज की इस्लाही कोशिशों को मज़बूत बनाने पर ज़ोर दिया। आपने हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की ज़िंदगी के कई वाक्या और तालीमात के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

कार्यक्रम की शुरआत उज़ैर अंसारी ने तिलावत-ए-कुरआन से की। एजाज खान ने इल्म की हकीकत पर रौशनी डालते हुए इस्लाम में इल्म की एहमियत पर अपनी बात रखी। जिया व सारा ने तराना पेश किया। निदा परवीन के द्वारा जामिआ इस्लामियात इंतिहान के विजेताओं का पुरुस्कार वितरण कराया गया। इसमें इब्तिदाई साल अव्वल में मोहगांव से अलीजा लियाकत मलिक ने पहला, हिना जीशान मलिक ने दूसरा और शहरीन शोएब खान ने तीसरा स्थान हासिल किया। 15 साल तक की कैटेगरी में रशीदा फरहत ने पहला, हिबा अली ने दूसरा और अहद गौरी ने तीसरा स्थान हासिल किया। 15 से 20 साल तक के आयु वर्ग में अर्श खान ने पहला, सोफिया फरहाद ने दूसरा नौरीन अंजुम ने तीसरा स्थान हासिल किया। 20 साल से अधिक उम्र वालों के लिए आयोजित परीक्षा में नगमा बानो ने पहला, रिजवाना खान व नाहिद खान ने दूसरा और नौशीन खान ने तीसरा स्थान हासिल किया। इब्तिदाई साल दौम में अलफी नाज़ ने पहला, निदा परवीन ने दूसरा और जिया खान ने तीसरा स्थान हासिल किया। सानविया साल दौम में गाजिया बानो ने पहला, सारा तनवीर ने दूसरा और सुमाइला खान ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी तरह अलग-अलग कैटेगरी में शुमाइला एम अंसारी, मंतशा खान, सानिया मिर्जा ने भी पहला स्थान हासिल किया। प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन के बाद एसआईओ मध्य परदश ईस्ट के ज़ोनल सेकेटरी दानिश बेग ने इख़्तितामी कलिमात पेश किये।

इस प्रोग्राम में इलाक़े के कई अहम् ज़िम्मेदारान व बुज़ुर्गान ने शिरकत की और नौजवानों की हौसला-अफ़ज़ाई की। जिनमें ख़ास तौर पर नाज़िम-ए-इलाका, जमाअत-ए-इस्लामी हिंद, मंडला जावेद अख़्तर, अमीर-ए-मक़ामी, जमाअत-ए-इस्लामी हिंद, मंडला हाफ़िज़ मोईन अंसारी, दानिश बेग, एजाज खान, शायान तनवीर, सलीम ख़ान, डॉ. ख़ोखर, सैयद कमर अली, हाफ़िज़ उमेर ख़ोखर, अंसार अहमद साहब, इसके अलावा रुकन-ए-जमाअत और स्टूडेंट इस्लामिक आर्गेनाइजेशन के तमाम जिम्मेदारों ने जामिआ इस्लामियात के इम्तेहानात में कामयाबी हासिल करने वाले तमाम पार्टिसिपेंट्स को इनआमात से नवाज़ा और कामयाब तलबा की भरपूर हौसला-अफ़ज़ाई की। आख़िर में जमात ए इस्लामी हिन्द की नाजिमा, शोबा-ए-खवातीन फरहाना खातून ने दुआ के साथ प्रोग्राम को इख़्तिताम को पहुंचाया। कार्यक्रम का संचालन स्टूडेंट इस्लामिक आर्गेनाइजेशन के प्रेजिडेंट शायान तनवीर ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.