द ग्रेट खली के मंडला आगमन को लेकर शहर में उत्साह की लहर

81

रेवांचल टाइम्स मंडला,विश्व विख्यात रेसलर और भारत की शान द ग्रेट खली के मंडला आगमन को लेकर पूरे शहर में उत्साह और उमंग का माहौल है। द ग्रेट खली का आगमन 6 अक्टूबर को निर्धारित है, जिसे लेकर भगीरथ सेवा विकास परिवार मंडला एवं श्री सिद्ध सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति, बड़ी खैरी मिलकर एक विशेष संयुक्त कार्यक्रम का आयोजन कर रही हैं। इस ऐतिहासिक अवसर को सामाजिक समरसता और जनकल्याण से जोड़ते हुए बीएसवीपी (BSVP ) संस्था द्वारा एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।इस सामाजिक पहल के अंतर्गत द ग्रेट खली स्वयं रक्तदान शिविर में उपस्थित होकर न केवल रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करेंगे, बल्कि युवाओं को भी इस पुनीत कार्य के लिए प्रेरित करेंगे। उनके आगमन से जहां रक्तदान शिविर को विशेष पहचान मिलेगी, वहीं इससे समाज में सेवा और सहयोग की भावना को भी बल मिलेगा।रक्तदान शिविर के उपरांत द ग्रेट खली श्री सिद्ध सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति, बड़ी खैरी के पंडाल में विराजमान माँ दुर्गा की पूजा-अर्चना करेंगे और उनका आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। यह कार्यक्रम धार्मिक और सामाजिक दोनों दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। खली का धार्मिक आस्था के साथ जुड़ाव और उनका स्थानीय जनता से संवाद, निश्चित ही इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाएगा।
कार्यक्रम की सफलता को सुनिश्चित करने हेतु दोनों समितियों ने व्यापक तैयारियाँ प्रारंभ कर दी हैं। हाल ही में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें दोनों समितियों के प्रमुख सदस्य, आयोजकगण, सुरक्षा व्यवस्था के प्रतिनिधि और स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा, सुरक्षा व्यवस्था, आमजन की भागीदारी और मीडिया कवरेज को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
सभी सदस्यों ने यह सुनिश्चित किया कि खली के स्वागत से लेकर कार्यक्रम के समापन तक हर पहलू पर ध्यान रखा जाए, जिससे यह आयोजन अनुशासित, प्रभावी और प्रेरणादायक बने। सुरक्षा व्यवस्था हेतु स्थानीय प्रशासन से भी सहयोग लिया जा रहा है, ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हो सके।द ग्रेट खली का यह आगमन न केवल मंडला के लिए गर्व का विषय है, बल्कि यह युवाओं को स्वास्थ्य, सेवा और धार्मिकता से जुड़ने की प्रेरणा भी देगा। पूरे शहर में इस कार्यक्रम को लेकर उत्सुकता बनी हुई है और जनमानस के बीच एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो रहा है। मंडला वासियों के लिए यह दिन एक यादगार अवसर होगा, जिसमें वे न केवल देश की प्रसिद्ध हस्ती से मिल सकेंगे, बल्कि सामाजिक सेवा के एक बड़े अभियान का हिस्सा भी बनेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.