नेशनल हाईवे तीस के टोल नाके में हमलावरों ने मेनेजर मारपीट कर की लूटपाट
रेवाँचल टाईम्स – मण्डला नेशनल हाईवे तीस मे उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब करीब पंद्रह से बीस हमलावर नेशनल हाईवे 30 पर चारटोला टोल नाके पहुंच गये और टोल नाक़े की लाइट और टोल नाके क़े कंप्यूटर और अन्य सामग्री को नुकसान पहुंचाना चालू कर दिया.. साथ ही उसका विरोध कर रहे ..टोल नाके क़े मेनेजर और अन्य कर्मियों को डंडे से पीटने लगे ..
आज सुबह क़े वक्त टोल नाके क़े मेनेजर द्वारा बालाघाट क़े गढ़ी थाने मे शिकायत दर्ज की गई ..
शिकायत मे मेनेजर ने बताया की हमारे कर्मियों द्वारा रेत क़े ट्रक की ओवर लोडिंग मे चार्ज लेने की बात की गई ..जिस पर आरोपियो से बहस हुई ..आरोपियो द्वारा करीब 8 बजे रात जान से मारने की धमकी भी दी गई ..जिस पर आरोपी करीब 11 बजे रात पहुंचे और टोल नाके पर हमला कर दिया वही नगद राशि के साथ 15 से 20 लाख का नुकसान बताया है