घर से चल रहा पंचायत का काम कार्यालय में लटक रहे ताले

60

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला, मध्य प्रदेश के मंडला जिले में ग्राम पंचायत में मनमानी चल रही है और रोजगार सहायक औरसचिवमुख्यालय में नहीं रह रहे अप डाउन कर रहे हैं और सरपंच रोजगार सहायक सचिव नियमित रूप से ग्राम पंचायत कार्यालय में उपस्थित नहीं हो रहे हैं पंचायत का काम घर से चल रहा है पंचायत की सारी सामग्री रोजगार सहायकों के घर में रखी हुई है फर्जी ठेकेदार पंचायत का काम कर रहे हैं जिन कामों को पंचायत को करना चाहिए उन कामों को ठेकेदार कर रहे हैं पंचायत में जल संरक्षण के काम पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जा रहा है जल स्रोतों की साफ सफाई मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है मनरेगा के काम व्यापक स्तर पर नहीं हो रहे हैं साफ सफाई का अभाव पंचायत में बना हुआ है ग्राम पंचायत के कार्यालय नियमित नहीं खुल रहे हैं इस तरह की लापरवाही संपूर्ण मंडला जिले में चल रही है जन अपेक्षा है तत्काल विषय पर ध्यान दिया जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.