भगवान बिरसा मुंडा शहादत दिवस पर युवा मांदी

33

रेवांचल टाईम्स – मंडला, ज़िले के नारायणगंज विकासखंड मुख्यालय अंतर्गत पुरखा भूमि नेशनल हाईवे चौरा पहाड़ कुम्हा सरहद चीरी में सर्व युवा समाज तहसील नारायणगंज के तत्वाधान में मांदी का आयोजन किया गया। जहां सर्वप्रथम फड़ापेन गोंगो पूजन कर कार्यक्रम का शुरुआत करते हुए देश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी क्रांतिकारी भगवान बिरसा मुंडा के शहादत को याद करते हुए उनके संघर्ष, समर्पण, क्रांतिकारी विचारों व युवा नेतृत्व को आत्मसात करते हुए उनके दिए नारा मावा नाटे मावा राज , मेरे गांव में मेरा राज,को बुलंद किया गया, कार्यक्रम दौरान उद्बोधन की कड़ी में सदस्य जिला पंचायत इंजी. भूपेंद्र वरकड़े ने कहा कि धरती आबा महान बिरसा युवाओं के दिलों में प्रेरणा का संचार करता है। उनके जीवन संघर्ष और दूरदृष्टिता को ध्यान में रखकर युवाओं को भी आगे आकर अपने गांव समाज के हित के लिए निरंतर संघर्षरत होना चाहिए साथ ही युवाओं की सुरक्षा शिक्षा आर्थिक उन्नति सामाजिक समझ और समृद्ध समाज के निर्माण के लिए बनाए संकल्प पत्र को भी बिंदुवार मंच के माध्यम से बताया साथ ही युवाओं को आगे आकर बी डब्लू बी वेलफेयर सोसायटी ( न्यू फॉर जनरेशन) से जुड़ने की अपील की निश्चित रूप से समाज के युवा आगे बढ़कर समाज हित में काम करेंगे तभी सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, सुदृढ़ता मजबूत होगी। मंची उद्बोधन दौरान युवाओं द्वारा शिक्षा संस्कृति सामाजिक चेतना आदि विभिन्न बिंदुओं में विस्तार से बात रखी गई। उपस्थित रहे ताहर सिंह मरावी पूर्व सरपंच, केशव सिंह मरावी, गुलाब सिंह उईके, इमरत सिंह धुर्वे,अखिलेश मरावी सरपंच, हेमराज पंद्रो सरपंच, रतन सिंह वरकड़े, धन्नूलाल मरावी,धन्नी परस्ते,अखिलेश वरकड़े,गर्जन मरावी,विष्णु धुर्वे, यशवंत सिंह, बंटू मरावी,सहित बड़े संख्या में क्षेत्रीय जन उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.