एस डी एम ने स्कूल और आंगनवाड़ी का किया निरीक्षण

लापरवाही बरतने पर स्वसहायता समूह को जारी किया नोटिस

20

रेवाँचल टाईम्स – विकास खंड बजाग में अनुविभागीय अधिकारी रामबाबू देवांगन द्वारा मंगलवार को विकासखंड के ग्राम गिरवर पुर में स्कूल ,आंगनवाड़ी केंद्र सहित ग्रामपंचायत भवन का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान नौनिहाल बच्चों के अध्ययन केंद्र आंगनवाड़ी में गंभीर खामियां सामने आई। जहां बच्चों को दो दिनों से भोजन नहीं दिया जा रहा था। निरीक्षण में पता चला कि बच्चों को रोजाना सुबह के नाश्ते में सिर्फ मिक्सर नमकीन वगैरह दी जा रही है एस डी एम ने केंद्र के बच्चों को दिए जाने वाले भोजन और नाश्ते में घोर लापरवाही बरतने पर संबंधित स्वसहायता समूह को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है तथा बच्चों को अच्छा भोजन और नाश्ता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है एस डी एम ने आंगनवाड़ी के बच्चों से बात करते हुए उनकी बौद्धिक विकास क्षमता का परीक्षण किया।इस मौके पर बच्चों को बिस्किट का पैकेट का वितरण किया गया। जिसे पाकर बच्चों में खुशी देखी गई। जिसके बाद एस डी एम ने प्राथमिक शाला भवन का भी निरीक्षण किया।उन्होंने पाया कि विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति दर्ज संख्या के अनुपात में कम है।स्कूल के शिक्षकों को उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए गए। स्कूल में बच्चों की पढ़ाई का स्तर औसतन ठीक पाया गया। स्कूल प्रबंधन को पुराने जर्जर स्कूल भवन को डिस्मेंटल करने का प्रस्ताव बनाकर भेजने कहा गया। एस डी एम द्वारा प्राथमिक शाला के बच्चों को परोसे जाने वाला मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता परखी गई।भोजन मीनू के अनुसार दिया जाना पाया गया। इस दौरान उन्होंने स्कूल आंगनवाड़ी केंद्र के रसोई घर का भी निरीक्षण किया। वहां उपलब्ध खाद्य सामग्री की क्वालिटी भी देखी गई।उनके द्वारा गिरवरपुर में ग्रामपंचायत भवन का निरीक्षण करते हुए संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। निरीक्षण के मौके पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका,स्कूल के शिक्षक शिक्षिका सहित भोजन बनाने वाले रसोइया आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.