स्वच्छता में छिंदवाड़ा ने रचा इतिहास: ‘वॉश ऑन व्हील्स’ को मिला फिक्की राष्ट्रीय पुरस्कार 2025

रेवांचल टाइम्स छिंदवाड़ा|छिंदवाड़ा जिले ने स्वच्छता के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए देश भर में अपना नाम रोशन किया है। जिला पंचायत छिंदवाड़ा को उसके अभिनव ‘वॉश ऑन व्हील्स’ (Wash on Wheels) नवाचार के लिए भारत का सबसे प्रतिष्ठित इंडिया सेनीटेशन कोएलिशन (India Sanitation Coalition) फिक्की राष्ट्रीय पुरस्कार 2025 प्रदान किया गया है। यह सम्मान ‘सतत रखरखाव एवं सामुदायिक प्रबंधन’ श्रेणी में दिया गया है, जो इस पहल की दूरदर्शिता और प्रभावशीलता को दर्शाता है।
नवाचार जिसने बदल दी तस्वीर
यह पुरस्कार दिल्ली में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) अग्रिम कुमार ने प्राप्त किया। यह उपलब्धि कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह और सीईओ अग्रिम कुमार के नेतृत्व में जिला पंचायत की स्वच्छ भारत मिशन टीम, जिसमें जिला परियोजना अधिकारी सुधीर कृषक और अन्य सदस्य शामिल थे, के अथक प्रयासों का परिणाम है।
वॉश ऑन व्हील्स एक मोबाइल इकाई है जो ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर शौचालयों की सफाई और रखरखाव सुनिश्चित करती है। इस अभिनव पहल ने ग्रामीण स्वच्छता के सामने आने वाली सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक का समाधान किया है। इस नवाचार से न सिर्फ शौचालयों की नियमित सफाई सुनिश्चित हुई, बल्कि सामुदायिक भागीदारी भी बढ़ी है, जिससे स्वच्छता एक जन आंदोलन बन गया है।
राष्ट्रीय पहचान और सम्मान
छिंदवाड़ा यह पुरस्कार पाने वाला देश का पहला जिला स्तरीय संगठन है, जिसे ₹2.5 लाख की नकद राशि के साथ राष्ट्रीय गौरव हासिल हुआ है। इस पुरस्कार का प्रायोजन रेकिट (डेटॉल और हार्पिक के निर्माता) ने किया है।
इस पहल की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसमें संलग्न 45 स्वच्छता साथियों ने अब तक 40 हजार से अधिक शौचालयों की सफाई करके ₹40 लाख की आय अर्जित की है। यह मॉडल न केवल स्वच्छता को बढ़ावा देता है, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए आजीविका का साधन भी बन गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी की तारीफ
यह नवाचार इतना प्रभावशाली है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में इसकी सराहना की थी। इसके अलावा, इस पहल को राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित पत्रिका ‘अकॉलैड्स’ में भी जगह मिली है, जो इसे पूरे देश के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बनाती है।
कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने इस शानदार उपलब्धि के लिए सीईओ अग्रिम कुमार और उनकी पूरी टीम को बधाई दी है, और इसे जिले के स्वच्छता इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय बताया है। छिंदवाड़ा का वॉश ऑन व्हील्स मॉडल अब पूरे मध्य प्रदेश में लागू किया जा रहा है, जो इसकी सफलता और प्रासंगिकता का प्रमाण है।