इस नवरात्रों में देवियों को चढ़ाएं ये फूल

27

 

रेवांचल टाईम्स – इस वर्ष की नवरात्रि में ऐसे मनाये माँ को पहला दिन मां शैलपुत्री का है। देवी को गुड़हल, सफेद कनेर या चमेली के फूल बहुत प्रिय हैं।
दूसरा दिन मां ब्रह्मचारिणी का है। देवी को कमल का फूल चढ़ाना शुभ माना जाता है।
तीसरा दिन मां चंद्रघंटा का है। मां का प्रिय फूल कमल, बेला और चमेली है।
चौथा दिन का मां कूष्मांडा का है। माता रानी को गुड़हल व पीले कनेर के फूल पसंद हैं।
पांचवां दिन मां स्कंदमाता का है। देवी को कमल, गुड़हल और गुलाब का फूल बहुत प्रिय है।
छठा दिन मां कात्यायनी का है। देवी को गेंदा, कमल व गुड़हल का फूल अर्पित करे
सातवां दिन मां कालरात्रि का है। देवी का प्रिय फूल रातरानी व गुड़हल ह
आठवां दिन मां महागौरी का है। मां का प्रिय फूल सफेद मोगरा व बेला, चमेली है। मां महागौरी को सफेद फूल बहुत प्रिय हैं।
नौवां दिन मां सिद्धिदात्री का है। जगदंबा का प्रिय फूल कमल व चंपा है।
फूल चढ़ाते समय इन बातों का रखें ध्यान
फूल हमेशा ताजे और साफ होने चाहिए।
बासी या मुरझाए हुए फूल कभी न चढ़ाएं।
फूलों को तोड़ने से पहले स्नान करें और साफ कपड़े पहनें।
फूल चढ़ाते समय मन में पूरी श्रद्धा और भक्ति होनी चाहिए।
अगर कोई विशेष फूल न मिल पाए, तो आप गुड़हल के फूल भी देवी को चढ़ा सकते हैं, क्योंकि यह माता रानी का प्रिय है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.