चौरई के बगदरी शासकीय स्कूल मे इल्ली वाली खीर एवं घुन कि पूड़ी परोसा गया
शिक्षको कि लापरवाही सें बच्चों कि जान सें किया गया खिलवाड़
छिंदवाड़ा रेवांचल टाइम|मध्यप्रदेश/छिंदवाड़ा सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार चौरई के ग्राम बगदरी के शासकीय स्कूल में बच्चों के स्वास्थ्य के साथ घोर लापरवाही का मामला सामने आया है बताया गया कि बगदरी में दिनांक 23सितंबर को महिला स्वसहायता सरस्वती समूह द्वारा छोटे-छोटे बच्चों को जो देश का भविष्य भी है को घुन से बनी पूड़ी और इल्ली से बनी खीर परोसीं गई जानकारी में आगे बताया गया है कि इस भोजन को खाने के बात कुछ बच्चों को उल्टी भी हुई है साथ ही उसी स्कूल में आंगनवाड़ी केन्द्र भी संचालित होता है भोजन वितरण के समय लगभग 50-60 बच्चे उपस्थित थे जैसे ही यह जानकारी ग्रामीणों को लगी गांव में अफरातफरी का माहौल बन गया सभी स्कूल की तरफ अपने अपने बच्चों को देखने पहुंचे ग़ामिणो ने भोजन की जांच परख की और पाया कि खीर में इल्ली है और पूड़ी में घुन गांव वालों ने इसकी सूचना तुरंत स्कूल के प्राचार्य और जनशिक्षक को दी दोनों ने मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए गांव वालों के सामने पंचनामा तैयार किया एवं सभी के हस्ताक्षर करवाए और आश्वासन दिया कि उच्च अधिकारी तक मामले को भेजकर संबंधित समूह पर कार्रवाई करेंगे/
इस तरह समूह द्वारा घोर लापरवाही कि जा रही है, बड़ी बात यह है कि सुमात्रा मरकाम सचिव भी है और रसोइया भी है दोनो हाथो मे लड्डू कि कहावत चरितार्थ होती नजर आ रही है गांव वालों ने स्कूल के प्राचार्य, जनशिक्षक कि भी लापरवाही का आरोप लगाया है जो समय समय पर जाँच नहीं करते है गांव वालों ने ऐसे भ्रष्ट एवं जानलेवा समूह को तत्काल हटाने के लिए उच्चअधिकारियो सें गुहर लगाई है /
क्या उच्च स्तरीय जाँच होंगी?
क्या लापरवाही पर अंकुश लगाया जाएगा? यह तों वक्त हि बताएगा