चिकित्सकों के द्वारा स्कूली बच्चों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण…

7

 

रेवांचल टाइम्स – मंडला रोटरी क्लब एवं इनरव्हील क्लब के संयुक्त तत्वाधान में हुआ आयोजन
रोटरी क्लब एवं इनरव्हील क्लब के संयुक्त तत्वाधान में ज्ञानदीप स्कूल मंडला के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें लगभग 250 बच्चों का परीक्षण मंडला के अनुभवी चिकित्सकों के द्वारा किया गया, इस अवसर पर चिकित्सक सर्जरी विशेषज्ञ डॉ सुनील यादव, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रुबीना भिंगारदिवे, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ लिली सोसन एक्का, दंत चिकित्सक डॉ जिओ, सहायक चिकित्सक डॉ सालोमन भिंगारदिवे एवं स्वास्थ्य टीम के द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, परीक्षण में अधिकांश बच्चों का स्वास्थ्य संतोषजनक देखा गया,कुछ बच्चे सामान्य रोग से पीड़ित थे,उन्हें विधिवत इलाज के लिए मार्गदर्शन भी दिया गया, इस शिविर में डॉ रुबीना भिंगारदिवे ने स्त्रियों में होने वाली विभिन्न कैंसर व अन्य लोगों के बारे में जानकारी दी एवं खास तौर पर 9 से 21 वर्ष की बालिकाओं में सर्वाइकल कैंसर से बचाव की वैक्सीन की लिए जागरूकता संदेश दिया, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ लिली सोसन एक्का ने बच्चों में होने वाले विभिन्न सामान्य रोगों से बचाव एवं संतुलित भोजन, नियमित व्यायाम की महत्वता को बताया, डॉ सुनील यादव ने पेट रोग से संबंधित बीमारियों को नजर अंदाज नहीं करने एवं सही समय पर चिकित्सक से परामर्श पर जोर दिया,व्यवस्थित जीवन शैली, खान-पान की स्वच्छता पर अमल करने की हिदायत दी,साथ ही क्लब के द्वारा बालिकाओं में सर्वाइकल कैंसर रोधक वैक्सीन को शिविर के माध्यम से उपलब्ध कराए जाने का वादा किया गया, डॉक्टर जिओ के द्वारा दांत व मुख रोग से संबंधित बीमारियों की जानकारी दी गई एवं तंबाकू, गुटका,धूम्रपान जैसे व्यसनों से दूर रहकर कैंसर जैसे रोग से बचने की सलाह दी गई, शिविर में रोटरी क्लब अध्यक्षा गीता काल्पीवार, सचिव प्रसन्न सराफ, असिस्टेंट गवर्नर संजय तिवारी, इनरव्हील क्लब अध्यक्षा श्रीमती सुनीता पमनानी,सचिन मोना जैन, इंद्रेश खरया, डॉ विजेंद्र चौरसिया, उपेंद्र शुक्ला, दिलीप तिवारी, रुबी तपा,अनीता चंद्रोल, श्रद्धा तपा, क्लब के अन्य सदस्य एवं शालेय परिवार के सदस्य मौजूद रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.