पुलिस की तत्परता एवं टीम वर्क के परिणामस्वरुप 24 घंटे के भीतर अपहृत बालक सकुशल बरामद

29

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला, थाना खटिया की चौकी में दिनांक 09.06.2025 की रात लगभग 11 बजे थाना खटिया अंतर्गत चौकी टाटरी क्षेत्र के ग्राम भरवेली निवासी परिजनों द्वारा अपने नाबालिग बालक के अपहरण की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस द्वारा तत्काल तत्परता से कार्यवाही करते हुए नाबालिग बालक की तलाश प्रारंभ की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की गिरफ्तारी एवं नाबालिग के सकुशल तलाश हेतु वरिष्ट अधिकारियों के मार्गदर्शन में एसडीओपी नैनपुर मनीष राज के निर्देशन में थाना खटिया एवं चौकी प्रभारी टाटरी उप निरीक्षक पुनीत बाजपेयी के नेतृत्व में अलग अलग टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा संभावित स्थानों पर लगातार दबिश भी दी गयी। साथ ही प्रकरण में तकनीकी टीम को विश्लेषण हेतु लगाया गया एवं मुखबिर सूचना तंत्र भी सक्रिय किये गये। पुलिस द्वारा घटना की सूचना के बाद से ही अलग अलग पुलिस टीमों एवं सायबर सेल की टीम द्वारा लगातार कार्य करते हुए संयुक्त प्रयासो से 24 घंटे के भीतर अपहृत बालक को छत्तीसगढ से सकुशल बरामद किया गया। साथ ही मामले में संलिप्त दो आरोपी को गिरफ्तार एवं शामिल अन्य 17 वर्षिय अपचारी बालक के विरुद्ध कार्यचाही की गयी।
मामले में यह घटना क्रम निकल कर सामने आया थाना खटिया की चौकी टाटरी के ग्राम भरवेली निवास आरोपी लकी तिवारी पिता पंचम तिवारी उम्र 25 वर्ष से लड़की ने शादी से मना करने पर अपने दो साथी प्रहलाद यादव पिता मत्थुलाल यादव उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम भरवेली एवं बाल अपचारी ग्राम भरवेली चौकी टाटरी के साथ मिलकर लड़की के 12 वर्षीय भाई के अपहरण की साजिश रची एवं अपहरण कर बोलेरो कार में बंधक बनाकर रखा, दोनों आरोपी एवं बाल अपचारी ने अपर्हत बालक को 24 घण्टे घुमाते रहे । साथ ही आरोपियों से घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन एवं 02 मोबाईल को जब्त भी किया गया। ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.