विश्व हृदय दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली
रेवाँचल टाईम्स – मंडला, जिले के जिला चिकित्सालय में विश्व हृदय दिवस 2025 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय से एक जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को हरी झंडी दिखाकर सिविल सर्जन डॉ. विजय धुर्वे ने रवाना किया। यह रैली नगर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरी। रैली का मकसद लोगों को हृदय के प्रति जागरूक करना था। जिला चिकित्सालय के मेडिसिन विभाग के हैड ऑफ़ द डिपार्टमेंट और मेडिसिन व ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. मनोज मुराली ने बताया कि एनसीडी कार्यक्रम के तहत विश्व हृदय दिवस 2025 के मौके पर लोगों को यह सन्देश दिया जा रहा है कि हर धड़कन जरुरी है, इसे धड़कने दो। उन्होंने कहा कि स्वस्थ दिल तो स्वस्थ शरीर और स्वस्थ दिल और स्वस्थ शरीर मिलकर एक स्वस्थ समाज का निर्माण करते हैं। इस अवसर पर बच्चों के द्वारा एक शिक्षात्मक प्रोग्राम किया गया। इसमें जिला अस्पताल का स्टाफ, मैट्रन, एनसीडी स्टाफ तथा डॉक्टर्स ने मिलकर शहर की जागरूकता के लिए एक रैली निकाली ताकि सब जागरूक हो। वर्तमान में हृदय की बढ़ती हुई बीमारियों की रोकथाम और उनके बचाव के लिए। ह्रदय स्वस्थ तो शरीर स्वस्थ, हृदय स्वस्थ तो सारा समाज स्वस्थ इसलिए अपने हृदय की देखभाल खुद करें। संयमित जीवन, संतुलित आहार, नियमित व्यायाम, वजन का बढ़ना रोकें तथा कोलेस्ट्रॉल – मोटापा पर कण्ट्रोल रखे। नियमित समय-समय पर एनसीडी क्लीनिक के अंतर्गत जिला चिकित्सालय आकर समस्त बीमारियां जैसे ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, हृदय तथा थायराइड की जांच कराएं और सुरक्षात्मक सलाह ले। इस दौरान जिला चिकित्सालय में मरीजों का चैकअप भी किया गया और आवश्यक उपचार दिया गया।