दुर्गा उत्सव पंडाल में मात्र शक्तिओ ने सुहागले की पूजा अर्चना की

27

रेवांचल टाइम्स छिंदवाड़ा नोनिया करबल छिंदवाड़ा वार्ड नंबर 45 में सद्भावना दुर्गा उत्सव समिति के पंडाल में कॉलोनी की समस्त मात्र शक्तियों के द्वारा माता रानी की पूजा अर्चना कर सुहागले की पूजा अर्चना की गई जिसमें समस्त मात्र शक्तियों लाल रंग की साड़ी पहनकर आई और विधि विधान के साथ मां सुहाग की रक्षा करने वाली सुहागले माता की पूजा की और अपने परिवार और बच्चों के स्वच्छ सुखी की कामना की पूजा के बाद सभी महिलाएं ने फलाहार किया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नेहा दिनेश वर्मा रोशनी डेहरिया पूजा मालवी मोहने दीदी प्रीति वर्मा मंडल अध्यक लीला बिजोलिया शोभना राय ममता डोंगरे अर्चना सूर्यवंशी प्रतिभा कपाले आशा श्रीवास मंजू जायसवाल नीरू श्रीवास्तव पूनम कटरे गनी इवनाती एवं अन्य महिलाएं सम्मिलित हुई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.