जिला अध्यक्ष की नियुक्ति पर बैठक हुई सम्पन्न
रेवांचल टाइम्स मंडला। जिले में संगठन की मजबूती और कार्यप्रणाली को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी जिला अध्यक्ष की नियुक्ति के उपरांत एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिले के वरिष्ठ पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं तथा गोंड वना गणतंत्र पार्टी के प्रतिनिधियों एवं सदस्यों ने भाग लिया।बैठक के दौरान उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए नए जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार नरेती को बधाई और शुभकामनाएं दी गई साथ ही संगठन के आगामी कार्यक्रमों एवं जनहित से जुड़ी योजनाओं की रूपरेखा पर भी विस्तार से चर्चा की गई।अंत में अधिकारियों ने नव-नियुक्त अध्यक्ष को शुभकामनाएं देते हुए संगठन को नई दिशा देने का आह्वान किया। बैठक शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई।