पंचायतो में चल रही धांधली प्रस्ताव के बिना आहरण हो रही राशि
सरपंच ,सचिव निकाल रहे पंचों की बिना सहमति के पैसा
रेवांचल टाईम्स – मंडला, मध्य प्रदेश के मंडला जिले में मनमानी धांधली और लापरवाही चरम सीमा पर पहुंच गई है खासकर ग्राम पंचायत में खुलेआम मनमानी की जा रही है ग्राम पंचायत में विकास कार्यों की गति भी तेज नहीं हो रही है विकास कार्य ज्यादा दिखाई नहीं दे रहे हैं सिर्फ पैसा बैंक से निकाला जा रहा है लगातार बैंक से राशि आहरण करने की जानकारी मिल रही है इस संबंध में चर्चा चल रही है कि मध्य प्रदेश के मंडला जिले की जनपदपंचायत नैनपुर की अधिकांश ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत के पचों की बिना सहमति के राशि आहरण की जा रही है बताया तो यह भी जा रहा है कि इस संबंध में कोई मासिक बैठक का प्रस्ताव भी पारित नहीं किया जा रहा है राशि आहरण करने की लिए प्रस्ताव जरूरी है लेकिन बिना प्रस्ताव के राशि कैसे आहरण की जा रही है यह जांच का विषय हो गया है लगातार राशि बैंक से निकल जाने की खबर मिल रही है यह राशि सरपंच और सचिनकैसे निकाल रहे हैं क्या फर्जी प्रस्ताव तैयार करके बैंक में प्रस्तुत किया जा रहा है यह जांच का विषय हो गया है इस संबंध में यदि भौतिक और दस्तावेज सत्यापन किया जाए तो सच्चाई उजागर हो सकती है ग्राम पंचायत में जाकर ग्राम पंचायत के पंचों के समक्ष इस संबंध में जांच किया जाना चाहिए और उनसे पूछा जाना चाहिए कि क्या आपकी सहमति से राशि निकाली जा रही है यदि नहीं तो सरपंच और सचिव के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाए प्रत्येक ग्राम पंचायत अनुसार जांच पड़ताल कराई जाए कि आखिरकार बिना प्रस्ताव और पंचों की बिना सहमति के राशि का आहरण कैसे किया जा रहा है ज्ञात हो ग्राम पंचायत में मासिक बैठक का आयोजन नहीं किया जा रहा है हिसाब किताब की कोई जानकारी नहीं दी जा रही है आय व्यय की जानकारी न तो पचों की मासिक बैठक में दिया जा रहा है और न ही ग्राम सभा में …? कोई जानकारी दी जा रही है मनमानी पूर्वक ग्राम पंचायत में काम हो रहा है ठेकेदार ग्राम पंचायत में कब्जा जमा चुके हैं और सरपंच सचिव मलाई चाट रहे हैं पंचों को कोई पैसा नहीं मिल पा रहा है जानकारी तो यह भी मिल रही है कि अभी तक पंचों को मासिक बैठक का भत्ता नहीं दिया जा रहा है कुल मिलाकर ग्राम पंचायत में जबरदस्त मनमानी चल रही है और शासन प्रशासन की बेहोशी चरम सीमा पर पहुंच गई है ग्राम पंचायत में विकास कार्यों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है सरपंच सचिव और रोजगार सहायक मनमानी पर उतारू हो गए हैं आखिर इन पर लगाम कौन लगाएगा इस विषय पर चर्चा हो रही है जनता की अपेक्षा है की राशि का आहरड कैसे किया जा रहा है इस विषय पर भौतिक सत्यापन किया जाए और ग्राम पंचायत में विकास कार्यों को तेजी के साथ पूरा कराया जाए मासिक बैठक का आयोजन किया जाए और बिना प्रस्ताव की राशि का आहरड न किया जाए।