बीजेपी पीसी मोदी के 11 साल विशाल सब के साथ सब का विकास
रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले में भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता में सम्पन्न हुई जहाँ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 साल पूरे करने पर सुमित्रा बाल्मीकि राज्य सभा सांसद ने मंडला भाजपा जिला कार्यालय पी सी के द्वारान कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल की उपलब्धियां को गिनाया इस दौरान उन्होंने बताया कि देश के सबसे गरीब और पिछड़े वर्ग के उत्थान से लेकर विज्ञान और अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत ने जबरदस्त प्रगति की है. इस दौरान गरीब लोगों को मुफ्त खाद्यान्न और स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का महा अभियान प्रारंभ किया गया. युवाओं और महिलाओं को अपना कारोबार शुरू करने के लिए आसानी से ऋण उपलब्ध कराए गए,, उद्योग धंधों को बढ़ावा देने के लिए विशेष योजनाएं लागू की गई हैं इस वजह से विश्व की बड़ी कंपनियां अब भारत में अपना निवेश कर रही है और अपने उद्योग धंधे स्थापित कर चुकी है. सुमित्रा बाल्मीकि ने उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जल्द ही देश विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगी.