भक्ति की सरिता – ‘श्री सुंदरकांड ग्रुप’ द्वारा बरारीपुरा में संगीतमय सुंदरकांड का भावपूर्ण महापाठ

17

रेवांचल टाइम्स ​छिंदवाड़ा धर्म और आस्था को जन-जन तक पहुंचाने के संकल्प के साथ ‘श्री सुंदरकांड ग्रुप, छिंदवाड़ा’ ने एक और भावपूर्ण आयोजन संपन्न किया। स्व. सुनील स्थापक की स्मृति में, उनके पुत्र ऋषभ स्थापक के निज निवास, बरारीपुरा, छिंदवाड़ा में संगीतमय सुंदरकांड का महापाठ किया गया। इस महापाठ में ग्रुप के सदस्यों के साथ-साथ स्थानीय जनों ने भी बड़ी संख्या में हिस्सा लेकर भक्तिमय वातावरण का निर्माण किया।
​शोक को शक्ति में बदला परिवार
​सुनील स्थापक का निधन उस समय हुआ था जब उनके पुत्र ऋषभ दशहरे में लक्ष्मण की भूमिका निभा रहे थे। परिवार ने इस दुखद स्मृति को प्रभु श्रीराम की भक्ति के माध्यम से शक्ति में बदल दिया। परिवार के सदस्य ज्योति स्थापक, वैष्णवी स्थापक, प्रियंका स्थापक और प्रिशा स्थापक ने भी इस धार्मिक आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
​निरंतर धर्म प्रचार में जुटा ग्रुप
​’श्री सुंदरकांड ग्रुप’ कई वर्षों से निरंतर धर्म से जोड़ने का महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। ग्रुप के प्रमुख अधिवक्ता शुभम कसार ने बताया कि इस पाठ का सीधा प्रसारण यूट्यूब चैनल पर भी किया गया, जिससे अधिक से अधिक लोग इस महापाठ से जुड़ सकें। उन्होंने कहा कि ग्रुप का उद्देश्य धर्म का प्रचार-प्रसार करना और समाज के सभी वर्गों को एकता के सूत्र में पिरोना है।
​ये रहे उपस्थित
​इस भक्तिमय आयोजन में ग्रुप के प्रमुख अधिवक्ता शुभम कसार, अक्षय ठाकुर, अंश पटेल, कैलाश उइके, पलक उईके, अनय कसार, प्रदीप भारती, कमलेश सूर्यवंशी, परमजीत सिह, संतोष वंशकार, रानू साहू, वंश झरवड़े, अंकित शर्मा, शिव सिकन्दरपूरे, विक्की नोथानी, प्रणय सातनकर, शिवांश चौधरी, दशरथ वर्मा, उमेश वंशकार, जित्तू यादव, सोनू जी, जय चंद्रवंशी, संग्राम नागवंशी, सुंनु वंशकार, प्रवीन तिवारी, प्रशांत तिवारी, प्रतीक चोवितकर, राहुल बातरे, मैउयर गोशामी, दिलीप चौधरी, साहिल मालवीय, रनवीर मालवीय, प्रहलाद पटेल, राजेश बुनकर, अर्जुन ठाकुर, दीपक यादव, पप्पू वंदेवार, बलराम वंदेवार, अतुल विश्वकर्मा, आदेश मिश्रा, दुर्गेश चंदेल, राहुल निर्मलकर, दिवाकर मालवीय, राम शुक्ला, अभिषेक ठाकुर, हर्षित पटेल, शिवा पटेल, शेंकी पटेल, नयन पटेल जी, गौरब पटेल, चंचलेश मालवीय, गौरव-सौरव मर्सकोले, मनोहर रघुवंशी, हर्षित साहू, नितेश नागवंशी, अनित साहू, विनय सानोडिया सहित समस्त वार्ड वासी उपस्थित रहे और प्रभु हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.