मंडला पुलिस द्वारा रक्षित केंद्र में “साइबर सुरक्षा जागरूकता माह” एवं “पुलिस झंडा दिवस” अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन-

17

रेवाँचल टाईम्स – मंडला, जिले के पीएमश्री शास.अवंतिबाईं स्कूल की छात्राओं एवं शिक्षकों को आर्म्स, आपदा प्रबंधन एवं साइबर सुरक्षा संबंधी दी गई जानकारी |

आज दिनाँक 29.10.25 स्थान रक्षित केंद्र मंडला में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला शिव कुमार वर्मा द्वारा शास. अवंति बाईं विद्यालय की छात्राओं एवं शिक्षकों को “साइबर सुरक्षा जागरूकता माह” के अंतर्गत साइबर सुरक्षा, सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग पर मार्गदर्शन दिया गया। छात्राओं व शिक्षकों को फर्जी लिंक, ऑनलाइन गेमिंग, ठगी, व्यक्तिगत जानकारी साझा करने के जोखिमों से सचेत किया गया तथा किसी भी साइबर अपराध की स्थिति में राष्ट्रीय साइबर क्राइम पोर्टल (www.cybercrime.gov.in) अथवा 1930 हेल्पलाइन नंबर पर तत्काल शिकायत दर्ज कराने की जानकारी दी गई|

रक्षित केंद्र के आर्म्स शाखा के अधिकारियों द्वारा छात्राओं को आर्म्स (हथियारों) की मूलभूत जानकारी दी गई।

SDERF दल मंडला द्वारा* आपदा प्रबंधन संबंधी जानकारी दी गई — जैसे भूकंप, बाढ़, आगजनी आदि की स्थिति में सुरक्षित तरीके से बचाव करने के उपाय एवं उपकरणों की जानकारी दी गई |

कार्यक्रम में रक्षित निरीक्षक मंडला, महिला थाना प्रभारी, अन्य अधिकारी-कर्मचारी तथा विद्यालय की छात्राएँ एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.