नारायणगंज से सटे राष्ट्रीय राजमार्ग के ढाबों में बिक रही देशी अंग्रेजी शराब
रेवांचल टाइम्स नारायणगंज मंडला इन दिनो राष्ट्रीय राजमार्ग पर संचालित कई ढाबों में खुलेआम कच्ची देशी वा अंगेजी शराब की बिक्री जोरो पर है। देर रात तक चलने वाले इन ढाबों में शराब पीने वालों की भीड़ लगी रहती है, जिनमें अधिकतर नई उम्र के युवक शामिल होते हैं। सस्ती और आसानी से मिलने वाली शराब इन युवाओं के जीवन को बर्बादी की ओर धकेल रही है। सूत्रों से जानकारी के अनुसार यह ढाबे अब खानपान के स्थानों के बजाय नशे के अड्डे में तब्दील हो चुके हैं। इन ढाबों में शराब पीकर युवक सड़क किनारे झगड़े और मारपीट की घटनाएं भी देखने को मिलती हैं। स्थिति यह है कि शाम ढलते ही कुछ ढाबों के आसपास असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लग जाता है। इससे न केवल कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ रही है, बल्कि क्षेत्र की छवि पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।
स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा कभी-कभार जांच की जाती है, लेकिन कुछ दिनों बाद फिर वही स्थिति कायम हो जाती है। लगातार नशे की बढ़ती प्रवृत्ति का असर देखने को मिल रहा है कि क्षेत्र में चोरी और छोटी आपराधिक घटनाओं में इजाफा हुआ है। लोग रात के समय असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि इन ढाबों की जांच की जाए और अवैध रूप से बिक्री हो रही शराब पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जाए। यदि समय रहते कदम नहीं उठाए गए, तो नशे की यह लत आने वाली पीढ़ी के भविष्य को अंधकारमय बना देगी।