कलेक्टर नारायण की सख्ती अमरवाड़ा-हर्रई में उर्वरक वितरण केंद्रों का औचक निरीक्षण

​किसानों को बड़ी राहतअब हर्रई में खुलेगा एक और कैश काउंटर, मिलेगी खाद लेने की सुविधा

144

रेवांचल टाइम्स ​छिंदवाड़ा। जिले में यूरिया और अन्य उर्वरकों के सुव्यवस्थित और पारदर्शी वितरण को सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर हरेंद्र नारायन ने आज (29 अक्टूबर 2025) अमरवाड़ा में मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित (मार्कफेड) और प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति के उर्वरक भंडारण केंद्रों का अचानक निरीक्षण किया।

​*औचक जांच में दिखीं महत्वपूर्ण खामियां*

​कलेक्टर नारायन ने निरीक्षण के दौरान स्टॉक रजिस्टर, वितरण पंजी, भंडारण व्यवस्था और किसानों को उर्वरक वितरण की बारीकी से जांच की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि
​हुक का इस्तेमाल बंद गोदामों में हम्माल या श्रमिक उर्वरक की बोरियों को हुक के माध्यम से न उठाएँ, क्योंकि इससे खाद की बोरियों को नुकसान होता है और खाद की बर्बादी की संभावना बढ़ जाती है।
​ किसानों के लिए लिए गए दो बड़े फैसले
​कलेक्टर नारायन ने किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तत्काल दो महत्वपूर्ण निर्देश दिए
​हर्रई में अतिरिक्त कैश काउंटर, जिला विपणन अधिकारी (डीएमओ) को निर्देश दिए गए कि हर्रई में तुरंत एक अतिरिक्त कैश काउंटर संचालित किया जाए। इससे हर्रई क्षेत्र के किसानों को नगद उर्वरक प्राप्त करने के लिए दूर अमरवाड़ा तक नहीं आना पड़ेगा, जिससे उनके समय और लागत की बचत होगी।
​नया भंडारण केंद्र एसडीएम अमरवाड़ा हेमकरण धुर्वे को निर्देशित किया गया कि हर्रई में मार्कफेड के उर्वरक भंडारण के लिए उपयुक्त स्थान का चयन कर उपलब्ध कराया जाए।
​इस दौरान एसडीएम अमरवाड़ा हेमकरण धुर्वे और उप संचालक कृषि जितेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर की इस सक्रियता और किसानों के हित में लिए गए फैसलों से क्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.