जनसभा को लेकर आम आदमी पार्टी की बैठक सम्पन्न, लिए निर्णय

32

 

रेवांचल टाईम्स – मण्डला, आम आदमी पार्टी के द्वारा प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार जनसभाओं की तैयारी की जा रही है। इसी कड़ी में जनपद पंचायत नारायणगंज की ग्राम पंचायत तिंदनी के ग्राम मंदिर टोला में बैठक का आयोजन किया गया। आम आदमी पार्टी मंडला के कार्यकारी जिला अध्यक्ष पंकज सोनी ने बताया कि गांव पहुंचने वाला रास्ता आजादी के इतने वर्षों के बाद भी नहीं बन पाया है। गांव वालों का कहना है कि कांग्रेस और बीजेपी वाले केवल वोट लेने आते हैं और चुनाव के पश्चात आज लगभग 3 वर्ष बाद तक उनका दोबारा कोई पता नहीं चला। अनेक ज्ञापन, आवेदन जिला कलेक्टर सहित स्थानीय प्रशासन को देने के पश्चात भी आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाने के लिए जो एम्बुलेंस आती है वह केवल चमरवाह तक आती है उसके आगे आने से ड्राइवर मना करता है कहता है मरीज को ले आइए। इतने साल के सांसद और मध्यप्रदेश की कैबिनेट मंत्री होने के बाद भी लोगो को सुविधाएं नही मिल पाई है। कार्यकारी जिला अध्यक्ष पंकज सोनी का कहना है कि वे ग्रामीणों द्वारा दिए गए आवेदन को लेकर सीईओ जिला पंचायत से मुलाकात करेंगे और संतोषजनक जवाब न मिलने पर आंदोलन किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी प्रशासन शासन की होगी। पार्टी की ओर से कार्यकारी जिला सचिव अशोक पांडे कार्यकारी विधानसभा प्रभारी शिशु सिंधु भलावी एवं दुर्गेश उईके सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.